29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर : माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में  एक करोड़ के फर्नीचर खरीद में गड़बड़झाला

education department bikaner : बीकानेर . प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के नए प्रशासनिक भवन के लिए करीब एक करोड़ रुपए के फर्नीचर की खरीद में गड़बडझाला उजागर हुआ है।

2 min read
Google source verification
education department bikaner purchases furniture

बीकानेर : माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में  एक करोड़ के फर्नीचर खरीद में गड़बड़झाला

निखिल स्वामी

बीकानेर . प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के नए प्रशासनिक भवन के लिए करीब एक करोड़ रुपए के फर्नीचर की खरीद में गड़बडझाला उजागर हुआ है। ठेकेदार फर्म ने जिस फर्नीचर की आपूर्ति की है, उसके सैम्पल की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। मसलन 40 फीट की टेबल की जगह 80 फीट की बनाकर दे दी। अब इतनी बड़ी टेबल को रखने के लिए नए भवन में जगह नहीं।

सोफे में लेदर की जगह रेग्जीन और फोम की जगह भूसे का उपयोग किया गया है। फिलहाल फर्म से लेने वाले शेष सामान की आपूर्ति रोककर राज्य स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। समग्र शिक्षा अभियान (समसा) की ओर से खरीदे इस फर्नीचर में अनियमितता उजागर होने पर निदेशालय के पुराने भवन के हॉल में इसे रखा गया है।

इंजीनियरिंग फर्म से जुड़े भोमेश्वर थानवी की शिकायत पर समसा ने फर्नीचर की जांच व निरीक्षण के लिए कमेटी बनाई। कमेटी ने समसा के अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है। इसमें टेबल, सोफा और अन्य फर्नीचर में मापदंड की पालना नहीं होना माना है।

इनमें सबसे ज्यादा गड़बड़ी

इंजीनियर फर्म के भोमेश्वर थानवी ने आरोप लगाया कि सबसे ज्यादा गड़बड़ी में 150 विजिटर चेयर में 60 रुपए मीटर का कपड़ा व रेग्जीन लगा हुआ है, जबकि चमड़े की विजिटेयर चेयर मांगी थी। एमडीएफ बोर्ड की जगह भूसा बोर्ड लगाया है। वहीं 40 फुट की जगह 80 फुट की टेबल कर दी है। इन फर्मों के पास फर्नीचर बनाने का प्लांट व मशीनरी भी नहीं है।

सैम्पल भी नहीं दिए फर्म ने
शिक्षा निदेशालय के दल ने 10 जनवरी को फर्म में जाकर सैम्पल चैक किए। इस दौरान फर्नीचर में मिली कमियों पर सैम्पल तैयार करने के निर्देश दिए। एक फर्म नेे सैम्पल तैयार किए, जबकि दूसरी फर्म ने एक भी सैम्पल नहीं दिया।

इसके बाद भी करीब तीन बार निदेशालय के अधिकारियों ने निरीक्षण कर फर्म के सैम्पल तैयार करने के निर्देश दिए थे, लेकिन समय पर सैम्पल नहीं भेजे गए। आधुनिका फर्नीचर्स जयपुर को 20 आइटम व समृद्धि एसोसिएट जयपुर को 3 आइटम की आपूर्ति के आदेश दिए। कुल 31 आइटम की आपूर्ति होनी थी। इसमें से ६ के सैम्पल फर्म ने नहीं दिए। कमेटी ने माप-तोल कर दो आइटम के स्पेशिफिकेशन के अनुसार नहीं होने पर रिजेक्ट कर दिए। इनमें टेबल, स्टील ऑफिस अलमारी, स्टैण्डर्ड टेबल, वेटिंग चेयर्स आदि शामिल थे।

राज्य स्तरीय कमेटी गठित
नए भवन के लिए फर्नीचर आ गया है। समसा ने फर्नीचर के निरीक्षण के लिए राज्यस्तरीय कमेटी गठित की। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट समसा को भेज दी है। अभी तक निदेशालय में कुछ फर्नीचर आया है और कुछ आना बाकी है।
नथमल डिडेल, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा बीकानेर

Story Loader