बीकानेर

डूंगर कॉलेज में परीक्षा आवेदन संबंधी कार्य प्रारम्भ

bikaner news - Exam application work started in Dungar College

less than 1 minute read
डूंगर कॉलेज में परीक्षा आवेदन संबंधी कार्य प्रारम्भ

बीकानेर.
सम्भाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय में विश्वविद्यालय परीक्षा आवेदन संबंधी कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। प्राचार्य डॉ. जीपी सिंह ने बताया कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार ऑनलाईन फार्म ही भरना होगा।

उन्होंने बताया कि फॉर्म की हार्ड कॉपी कोरोना के हालात सामान्य होने के बाद ही महाविद्यालय में जमा करवाने होगी। प्राचार्य ने बताया कि समय-समय पर विद्यार्थियों को सोशल मीडिया या अन्य मैसेज से सूचित किया जाता रहेगा। डॉ. सिंह ने बताया कि आयुक्तालय के निर्देशों की पालना करते हुए महाविद्यालय में 25 प्रतिशत कार्मिकों की उपस्थिति के साथ सामान्य कामकाज प्रारम्भ कर दिया गया है।

डॉ. सिंह ने महाविद्यालय के सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा है कि ऐच्छिक प्रश्न-पत्र एवं ऑनलाइन फॉर्म के लिए आवश्यक अन्य समस्त जानकारियां विद्यार्थियों के सोशल मीडिया गु्रप में शेयर की जाएगी, जिससे विद्यार्थियों को फार्म एवं अन्य किसी प्रकार की जानकारी के लिए महाविद्यालय नहीं आना पड़ेगा।

Published on:
03 Jun 2021 08:39 am
Also Read
View All

अगली खबर