यूरिया के लिए लगी किसानों की कतारें, वितरण बंद करने पर लगाया जाम
श्रीडूंगरगढ़. सरसों और गेहूं की फसल बिजान शुरू के साथ ही यूरिया खाद की आवश्यकता भी बढ़ गई है। यूरिया खाद लेने के लिए सहकारी समितियों के आगे किसानों की कतारें लगी नजर आ रही है। शुक्रवार को कस्बे में घूमचक्कर के पास स्थित सहकारी समिति के आगे यूरिया खाद लेने के लिए सुबह से ही किसानों की कतार लग गई। पुरुषों के साथ महिला किसान भी कतार में खड़ी नजर आई।
यूरिया वितरण में गड़बड़ी की सूचना पर तहसीलदार राजवीर सिंह व कृषि अधिकारी सुरेन्द्र कुमार मारू मौके पर पहुंचे और कृषि विभाग के कार्मिकों की देखरेख में यूरिया का वितरण शुरू करवाया। शाम करीब पांच बजे यूरिया वितरण बन्द करने से नाराज किसानों ने बीदासर रोड पर जाम लगा दिया। इससे सड़क पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। वाहनों की कतार लग गई
किसानों ने यूरिया वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि सुबह से आए हैं और अब वितरण बंद कर दिया गया है। जाम के चलते बीदासर रोड पर वाहनों की कतारें लग गई। जाम की सूचना पर कृषि अधिकारी सुरेन्द्र कुमार मारू और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और किसानों से समझाइश की। समझाइश और यूरिया वितरण फिर से शुरू करवाने पर किसानों ने जाम हटाया। कृषि अधिकारी मारू ने बताया कि क्षेत्र यूरिया की किल्लत नहीं है। उपलब्धता के अनुसार किसानों को यूरिया वितरण की जा रही है। आगामी दो-चार दिनों में सभी सहकारी समितियों पर यूरिया खाद की पूर्ण उपलब्धता हो जाएगी, जिससे सभी किसानों को आवश्यकतानुसार यूरिया खाद मिल सकेगी।