बीकानेरPublished: May 27, 2023 01:21:55 am
Hari Singh
घटना के बाद चिकित्सक एकत्रित होकर पहुंचे थाने, आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
नोखा. मांगीलाल बागड़ी राजकीय जिला अस्पताल में शुक्रवार को एक चिकित्सक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया। सूचना पर पहुंची पुलिस दो जनों को पकड़कर थाने ले गई और बाद में दोनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इस घटनाक्रम के बाद अस्पताल के चिकित्सक एकत्रित होकर थाने में पहुंचे और सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ से मुलाकात कर पूरा घटनाक्रम बताया। चिकित्सकों ने मारपीट करने और वीडियो बनाने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।