जानकारी के अनुसार खाजूवाला के बिजली बोर्ड के पास एक पिकअप गाड़ी पलट गई। इसे एक 16 वर्षीय नाबालिग युवक चला रहा था। पिकअप में 4 नाबालिग बच्चे सवार थे। साथ ही एक पैदल जा रहा व्यक्ति भी घायल हो गया। हादसे में वार्ड नंबर 23 निवासी 10 वर्षीय दीपेश पुत्र इंदरसिंह ओड, 16 वर्षीय जतन पुत्र राजकुमार, 10 वर्षीय क्रिश पुत्र राजेश, 16 वर्षीय एलेक्स पुत्र तेजपाल और पैदल राहगीर 45 वर्षीय रेशमाराम पुत्र भंवराराम घायल हो गए। जिसमें से रेशमाराम, एलेक्स व क्रिश को बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर किया। इस संबंध में देर शाम तक थाने में कोई मामला दर्ज नही हुआ।
डेढ़ लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज
श्रीडूंगरगढ़. डेढ़ लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला शुक्रवार को दर्ज हुआ है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि मणकरासर निवासी रामलाल पुत्र कानाराम जाट ने इसी गांव के विजयपाल पुत्र मूलाराम जाट के खिलाफ इस्तगासे के जरिए धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया कि आरोपी ई-मित्र का कार्य करता है और उसने केसीसी ऋण दिलवाने के झांसा देकर यस बैंक में खाता खुलवा दिया। आरोपी ने उसके हस्ताक्षर करवाकर बैंक की चेक बुक अपने पास रख ली और डेढ़ लाख रुपए की राशि भरकर चेक बैंक में दे दिया। पीड़ित ने मैनेजर से सम्पर्क कर चेक बुक कैंसिल करवाई तो आरोपी ने चेक अनादरण का नोटिस भेज दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।