
दोस्तों से संबंध बनाने का डाला दबाव, मना करने पर अप्राकृतिक यौन शोषण
बीकानेर.भोपाल. भोपाल में रहने वाली एक 22 वषीZय महिला ने पति पर दोस्तों के साथ पत्नी बदलने का खेल खेलने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पति ने दोस्तों के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाया। इनकार करने पर पत्नी से मारपीट की। आरोपी पति ने पीडि़ता के साथ अप्राकृतिक रूप से संबंध बनाए। पीडि़ता ने भोपाल के महिला पुलिस थाने में आरोपी पति व उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीडि़ता का पति बीकानेर के एक होटल में मैनेजर पद पर कार्यरत है। बीकानेर पुलिस के अनुसार, उन्हें इस तरह के किसी मामले की जानकारी नहीं मिली है।
भोपाल महिला थाना पुलिस के मुताबिक पीडि़ता की शादी राजस्थान के बीकानेर में छह माह पहले हुई थी। शादी के बाद से उसके ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे, लेकिन वह सब कुछ सहती रही। वह सोचती थी कि माहौल धीरे- धीरे बदलेगा, लेकिन उसकी ननद, सास मिलकर प्रताडि़त करते हुए पचास लाख रुपए की मांग करने लगे। पीडि़ता ने अपने मायके वालों को इसके बारे में बताया तो उन्होंने बेटी के ससुराल वालों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उनकी प्रताड़ना नहीं थमी।
महिला ने शिकायत में आरोप लगाया कि पति ने उस पर दूसरे व्यक्ति से संबंध बनाने के लिए दबाव डाला तो उसने इनकार कर दिया। इस पर पति ने उसके साथ अप्राकृतिक तरीके से संबंध बनाए और मारपीट की। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसके परिजन उसे भोपाल लेकर आ गए। भोपाल की महिला थाना टीआई अंजना धुर्वे का कहना है कि महिला की शिकायत पर अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जल्द आरोपित पति, सास व ननद को गिरफ्तार किया जाएगा।
हमें कोई सूचना नहीं
भोपाल पुलिस से ऐसे किसी मामले की कोई सूचना हमें नहीं मिली हैं। यदि वहां ऐसा कोई मामला दर्ज हुआ है और भोपाल पुलिस अनुसंधान में सहयोग मांगेगी तो जरूर करेंगे। -अमित कुमार बुड़ानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकानेर शहर
Published on:
18 Oct 2022 03:01 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
