30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर

सजने लगी गणगौर प्रतिमाएं, बाजारों में शुरू हुई खरीदारी, देखें वीडियो

गणगौर उत्सव : दो सौ से पांच सौ रुपए तक कम हुई कीमतें, धुलण्डी से शुरू होगा गणगौर उत्सव

Google source verification

धुलण्डी से शुरू होने वाले गणगौर उत्सव को लेकर शहर में गणगौर प्रतिमाओं को कलात्मक रूप से सजाने-संवारने का काम शुरू हो गया है। भुजिया बाजार स्थित महात्मा चौक सहित कई बाजारों में गणगौर प्रतिमाओं की बिक्री भी शुरू हो गई है। महिलाएं और युवतियां गणगौर पूजन उत्सव के लिए नई प्रतिमाएं खरीद कर रही हैं।

 

वे पुरानी प्रतिमाओं को रंगवाने के साथ नए वस्त्रों और आभूषणों से शृंगारित भी करवा रही हैं। गणगौर पूजन उत्सव को लेकर महात्मा चौक स्थित घरों तथा दुकानों में गणगौर प्रतिमाओं की बिक्री बढ़ गई है। इस कार्य से जुड़े लोगों का कहना है कि गणगौर उत्सव परवान चढऩे के साथ ही गणगौर प्रतिमा, उनके वस्त्र, आभूषणों की बिक्री तथा सजाने का कार्य बढ़ता जाएगा।

 

चटकीले रंगों के साथ साकार मन के भाव
गणगौर प्रतिमाओं को पारम्परिक चटकीले रंगों से रंगा जा रहा है। साथ ही ठेठ राजस्थानी परम्परा और संस्कृति के तहत गौर को घाघरा, ओढ़णा पहनाकर कलात्मक आभूषणों से सजाया जा रहा है। गणगौर को सजाने संवारने के कार्य में इस व्यवसाय से जुड़े परिवारों की महिलाएं और युवतियां जुटी हुई हैं। महिलाएं गौर को सजाते हुए दुल्हन सा रूप दे रही हैं। इस कार्य में महिलाएं और युवतियां अपने मन के भावों को साकार रूप दे रही हैं।

 

बढ़ रही गणगौर प्रतिमाओं की बिक्री
शहर में गत वर्ष की तुलना में करीब बीस फीसदी तक गणगौर प्रतिमाओं की बिक्री बढ़ी है। इस व्यवसाय से जुड़े आसू महात्मा ने बताया कि इस वर्ष गणगौर प्रतिमाओं की कीमतें तुलनात्मक रूप से कुछ कम चल रही हैं। इससे लोगों में नई प्रतिमाओं को खरीदने का रुझान अधिक है। उन्होंने बताया कि इस बार गणगौर का जोड़ा दो सौ रुपए से पांच सौ रुपए तक कम बिक रहा है।