बच्ची को ट्रक ने कुचला, मौत
बीकानेर/राजियासर. राजियासर थाना क्षेत्र में कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर अपनी मां के साथ जा रही बच्ची को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौेके पर ही मौत हो गई। बच्ची सड़क पार कर रही थी, तभी हादसा हो गया।
राजियासर थाने के एचएम सुनील कुमार बाबल ने बताया कि बीकानेर जिले के बडेरण निवासी महिला कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर उतर कर शादी के कार्यक्रम में 10 आरडी जा रही थी। सड़क पार करते समय उसकी चार वर्षीय बच्ची सुनीता ट्रक की चपेट में आ गई। ट्रक का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पैरोल से फरार इनामी अपराधी को पकड़ा
बीकानेर. बीछवाल पुलिस ने पैरोल से फरार व इनामी बदमाश को पकड़ा है। बीछवाल पुलिस के अनुसार जसरासर थना क्षेत्र के मुन्दड़ निवासी खैराजराम पुत्र छगनलाल नायक दुष्कर्म के प्रकरण में केन्द्रीय कारागार में सजा भुगत रहा था।
29 मई, 2020 को पैरोल पर गया, जो वापस नहीं लौटा। जेल प्रशासन की ओर से बीछवाल थाने में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने तलाश की, लेकिन नहीं मिला। पुलिस अधीक्षक ने आरोपी के खिलाफ दो हजार रुपए का इनाम घोषित किया।
मुखबिर व तकनीकी मदद से हवलदार कालूराम व उसकी टीम ने आरोपी खैराजराम नायक को पकड़ा। आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भिजवा दिया गया।