
Girl Kidnapped: स्कूटी के आगे कार लगा कर अगवा की युवती, बाद में पता चला...
बीकानेर. Girl Kidnapped: बीछवाल थाना क्षेत्र में अनाज मंडी के पास से युवती का अपहरण कर ले जाने के मामले में एक नामजद युवक समेत तीन-चार लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। बीछवाल एसएचओ महेन्द्र दत्त शर्मा ने बताया कि घटना शनिवार की है। युवती अपनी मां के साथ स्कूटी पर जा रही थी। तभी अनाज मंडी के पास एक कार स्कूटी के आगे आकर रुकी। कार में सवार तीन-चार युवक युवती को जबरन गाड़ी में डाल कर ले गए। अपहरण की सूचना पर तुरंत नाकाबंदी कराई गई। वहीं पुलिस की एक गाड़ी को कार के पीछे लगाया गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद लड़की को पवनपुरी िस्थत एक होटल से बरामद कर लिया।
एसएचओ शर्मा ने बताया कि इस संबंध में युवती की मां की ओर से कुचीलपुरा निवासी हिम्मतसिंह एवं चार-पांच अन्य के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया गया। उसने रिपोर्ट में बताया कि वह करणी नगर से सुबह नौ बजे अपनी बेटी के साथ घर लौट रही थी। तभी अनाज मंडी के सामने एक कार चालक ने उसके बेटी की स्कूटी के आगे कार लगा दी। वह कुछ समझ पाती, इससे पहले आरोपी उसकी बेटी को जबरन कार में बिठाकर भाग गया।
परिजन भेज नहीं रहे थे, प्रेम-प्रसंग का निकला मामला
एसएचओ महेंद्र दत्त शर्मा ने बताया कि दस्तयाब युवती ने करीब एक साल पहले प्रेम प्रसंग के बाद आरोपी युवक से शादी की थी, लेकिन पिछले दो-तीन महीने से वह अपनी मां के साथ ही रहती थी। युवती ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मर्जी से कार चालक के साथ गई थी, उसका अपहरण नहीं हुआ। उसने ही हिम्मत को बुलाया था।
Published on:
03 Jul 2023 02:11 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
