
प्रेम विवाह के बाद बयान देने आ रही युवती की गाड़ी को घेर कर हमला, फायरिंग
बीकानेर.बज्जू.श्रीकोलायत. प्रेम विवाह करने के बाद बज्जू उपखंड अधिकारी के समक्ष बयान देने ससुराल पक्ष के लोगों के साथ आ रही विवाहिता की गाड़ी को घेर कर हमला किया गया। इस दौरान फायरिंग भी हुई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। आरोपी विवाहिता को अगवा कर ले गए। वारदात की सूचना मिलने पर तीन थानों की पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया। हडबड़ाहट में आरोपियों की गाड़ी पलट गई। पुलिस ने विवाहिता को दस्तयाब कर लिया। साथ ही सात जनों को राउंडअप किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले के धोलिपाल गांव से बज्जू उपखंड अधिकारी के सामने पेश होने आ रही विवाहिता की गाडि़यों पर युवती के पीहर पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया और उसे अपने साथ ले गए। आरोपियों ने इस दौरान फायरिंग भी की, जिसमें विवाहिता के ससुर धोलिपाल निवासी रामरतन पुत्र लेखराम माली को गोली लगी और वह घायल हो गए। घटनाक्रम बज्जू से 10 किलोमीटर दूर बीकानेर-बज्जू मार्ग पर पूनिया प्याऊ के पास हुआ।
फिल्मी स्टाइल में हुआ पूरा घटनाक्रम
रामरतन के बेटे ने एक युवती से प्रेम विवाह किया। शनिवार को बज्जू एसडीएम के समक्ष युवती अपने पति व ससुराल पक्ष के लोगों के साथ पेश होने आ रही थी। तभी युवती के पीहर पक्ष के लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने बज्जू के पास लड़की के साथ आगे-पीछे चलने वाली गाडि़यों को भी घेर लिया। ससुराल वालों की गाडि़यों को टक्कर मारी। ताबड़तोड़ फायरिंग की। आरोपी लड़की को जबरन गाड़ी में खींच कर निकाल ले गए और दूसरी गाड़ी में डाल कर भाग छूटे। इसी बीच वारदात की सूचना बज्जू पुलिस को मिली। बज्जू पुलिस ने कोलायत व रणजीतपुरा पुलिस को साथ लेकर पीछा शुरू किया। इस दौरान आरोपियों की कार सूरजड़ा व अगनेऊ के बीच पलट गई। पुलिस ने युवती को दस्तयाब कर लिया। हालांकि, आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहे।
परिजनों ने की थी शिकायत...
जानकारी के अनुसार, राववाला क्षेत्र की लड़की हनुमानगढ़ में ममुवाला में ननिहाल में रहती थी और वही पर एक युवक से प्रेम विवाह कर लिया। इसके बाद बाद परिजनों ने बज्जू उपखंड अधिकारी को बंधक बनाकर रखने की सूचना दी। इस पर शनिवार को लड़की अपने ससुराल वालों के साथ बज्जू पेश होने रही थी। इस दरम्यान यह घटना हो गई।
बज्जू में मची अफरा तफरी..
घटना की सूचना मिलते ही बज्जू उपखंड अधिकारी रणजीत कुमार व बज्जू पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायल रामरतन सहित अन्य घायलों को बज्जू राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। गांव के बीच से तेज रफ्तार से एक के बाद एक कई गाडि़यों के तेजी से दौड़ने पर गांव में एकबारगी दहशत का माहौल बन गया। पहले तो ग्रामीण घटना समझ नहीं पाए। बाद में पता चला तो अफरा-तफरी मच गई। वहीं दूसरी ओर, सभी घायलों का प्राथमिक इलाज के बाद बीकानेर रैफर कर दिया, जिसमें रामरतन को दाहिने आंख गोली लगी होने से हालत गंभीर बनी हुई थी।
सात व्यक्ति राउंडअप
सात व्यक्तियों को राउंडप किया है, जिनसे घटनाक्रम के बारे में पूछताछ की जा रही है। तीन वाहन जब्त किए हैं। महिला की ओर से रिपोर्ट दी गई है। चाचा, नाना, मामा समेत 20-25 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।
तेजस्वनी गौतम, पुलिस अधीक्षक
Published on:
07 Apr 2024 02:52 am

बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
