गजनेर सीएचसी का मामला : मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
कोलायत. फर्जी दस्तावेज तैयार कर गजनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में छह महीने तक जीएनएम के पद पर नौकरी करने का मामला पकड़ में आया है। स्वास्थ्य विभाग को कार्मिक पर संदेह हुआ, तो विभागीय जांच कराई। जांच में फर्जीवाड़ा सामने आने पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। गजनेर एसएचओ धर्मेन्द्रङ्क्षसह ने बताया कि भरतपुर के नदबई निवासी रोहिताश कुमार जाट के खिलाफ फर्जी दस्तावेज से जीएनएम के पद पर नौकरी जॉइन करने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है। सीएचसी चिकित्सा प्रभारी डॉ. दुर्गा टाक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। प्रारंभिक जांच-पड़ताल में आरोप सही पाए जाने पर रोहिताश को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
यूं आया पकड़ में
आरोपी ने जीएनएम की नौकरी पाने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बीकानेर का फर्जी जॉइङ्क्षनग आदेश प्राप्त किया। इसके बाद ब्लॉक सीएमओ ऑफिस से नियुक्ति पत्र की फोटो प्रतिलिपि पर हस्ताक्षर कर नियुक्ति ले ली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर छह महीने तक काम भी कर लिया। अब उसने वेतन बनाने की बात सीएचसी के लिपिक से की, तो उन्होंने दस्तावेज मांगे। आरोपी युवक ने दस्तावेज देने में टालमटोल की। उसने दीपावली की सफाई के दौरान दस्तावेज गुम होने का बहाना मारा। इस पर लिपिक को संदेह हुआ। उन्होंने इसकी जांच-पड़ताल की। तब पता चला कि रोहिताश के पास कोई डिग्री नहीं है। इस पर सीएचसी प्रभारी डॉ. दुर्गा टाक ने शुक्रवार को ही सीएमएचओ डॉ. अबरार अहमद को जानकारी दी और गजनेर थाने में मामला दर्ज कराया।
विभाग भी कठघरे में
एक युवक बिना किसी चिकित्सीय प्रमाण-पत्र व डिग्री के स्वास्थ्य विभाग में छह माह से नौकरी कर रहा था। छह महीने तक विभाग तो दूर, सीएचसी में कार्यरत स्टाफ तक को भनक नहीं लगी। गनीमत रही कि उसके जीएनएम के पद पर कार्य करने के दौरान किसी मरीज के साथ अनहोनी नहीं हुई। सर्वाधिक हैरान करने वाली बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग में ऐसे तो कोई भी फर्जी दस्तावेज पेश कर नौकरी पा सकता है।
यह है मामला
करीब छह महीने पहले स्वास्थ्य विभाग में जीएनएम के रिक्त पदों पर भर्ती हुई थी। गजनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रिक्त पद की सूचना पर आरोपी रोहिताश ने फर्जी दस्तावेज पेश कर जीएनएम की नौकरी हथिया ली। उसने 12 मई को गजनेर सीएचसी में जीएनएम के पद पर कार्यभार भी ग्रहण कर लिया।
संज्ञान में आते ही कराई कानूनी कार्रवाई
&यह प्रकरण मेरी नियुक्ति से पहले का है। शुक्रवार को ही मेरे संज्ञान में आया। युवक छह महीने से कार्यरत था। वेतन बनाने के दौरान उसका फर्जीवाड़ा पकड़ में आया। उसके खिलाफ सीएचसी प्रभारी के मार्फत गजनेर थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
डॉ. अबरार अहमद, सीएमएचओ