27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोचर भूमि जबरन ले गए सामान, पिस्तौल दिखाकर धमकाया, मामला दर्ज

गंगाशहर थाना क्षेत्र के सरह नथानियान गोचर भूमि से सामान चोरी कर ले जाने और मना करने पर पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी खेतसिंह पुत्र तेजसिंह शेखावत ने पांच जनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है।

2 min read
Google source verification
गोचर भूमि जबरन ले गए सामान, पिस्तौल दिखाकर धमकाया

गोचर भूमि जबरन ले गए सामान, पिस्तौल दिखाकर धमकाया

बीकानेर. गंगाशहर थाना क्षेत्र के सरह नथानियान गोचर भूमि से सामान चोरी कर ले जाने और मना करने पर पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी खेतसिंह पुत्र तेजसिंह शेखावत ने पांच जनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है।

पुलिस के अनुसार उसने रिपोर्ट में बताया कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी के निकट पुण्यानंद आश्रम के पास से सरह नथानिया गोचर भूमि शुरू होती है। सरह नथानिया गोचर संरक्षण समिति उक्त भूमि की सुरक्षा एवं देखभाल करती है। समिति ने भूमि की चारदीवारी बनाकर सरकार को सौंप रखी है। 16 जून की रात करीब 11 बजे मनीष पुत्र शंकरलाल, राकेश पुत्र बाबूलाल, भगवानाराम पुत्र रामस्वरूप, किशन पुत्र खेतारा, मुकेश गोदारा एवं दस-15 अन्य व्यक्ति गाडि़यों में सवार होकर आए। इन लोगों ने यहां भूमि की देखभाल करने वाले रमेश मोदी व मनू को धमकाया और जमीन छोड़ कर भाग जाने को कहा। आरोपी गोचर में रखे 500 मीटर लोहे का तार, ड्रम, चौसंगी, बड़े लोहे की कड़ाही कैम्पर में डालकर ले जाने लगे। तब उन्होंने शोर-मचाया। इस पर आरोपियों ने पिस्तौल दिखाकर उन्हें धमकाया।

बाइक से पीछा भी किया बदमाशों का

आरोपी कैम्पर गाडि़यों में सामान डालकर गणेश विहार की तरफ भागने लगे। तब रमेश व मनू ने शोर मचाया, तो खेतसिंह, देवेन्द्रसिंह, अजयसिंह व अन्य लोग आ गए और बाइक से कैम्पर गाडि़यों का पीछा किया। इस दौरान गणेश विहार कॉलोनी के बाद बदमाशों ने कैम्पर गाडि़यों को रोका और पीछा कर रहे बाइक सवार लोगों की तरफ पिस्तौल तान दी और धमकाया।

परिवादी का आरोप, मांग रहे रंगदारी

परिवादी का आरोप है कि बदमाशों ने कुछ दिन पहले ही लाखों रुपए की रंगदारी मांगी थी, जिसे देने से इनकार कर दिया गया था। इसके बाद ही वह जान से मारने की नीयत से हमला करने आए थे। आरोपी गोचर से सामान चुरा ले गए हैं। आरोपियों ने गोचर भूमि की दीवार को तोड़ दिया तथा हथियारों से लैस होकर आतंक पैदा करके गोचर भूमि पर कब्जा करना चाहते हैं।

बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग