नगर विकास न्यास की ओर से न्यास सभागार में स्वर्ण जयन्ती विस्तार योजना में 68 भूखण्ड़ों के आंवटन के लिए शुक्रवार को लॉटरी निकाली गई। योजना में भूखण्ड़ों के लिए १२४ लोगों के आवेदन सही पाए गए थे। न्यास अध्यक्ष महावीर रांका और न्यास सचिव आर के जायसवाल ने लॉटरी की शुरुआत की।
इसके बाद विभिन्न साइजों के विभिन्न श्रेणियों के आवेदकों को लॉटरी निकालकर भूखण्ड़ों का आंवटन किया गया। न्यास सचिव ने बताया कि 70 भूखण्डों के लिए 156 आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमें से 32 आवेदन निरस्त हुए।
शेष को लॉटरी के माध्यम से 68 भूखण्डों का आंवटन किया गया। इस दौरान न्यास अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ कमेटी के सदस्य और आवेदक मौजूद रहे। भूखण्डों के आंवटन से न्यास को करीब नौ करोड़ की आय होगी।