डूंगर कॉलेज पहली बार करवाएगा गोल्फ प्रतियोगिता, 30 गोल्फर लेंगे हिस्सा
राजकीय डूंगर महाविद्यालय की ओर से गोल्फ प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को बीएसएफ गोल्फ क्लब में होगा। इसमें भाग लेने के लिए 30 से अधिक गोल्फर यहां पहुचेंगे। खास बात यह है कि इस खेल को बीकानेर में बढ़ावा देने के लिए कॉलेज छात्राएं भी इसमें हिस्सा लेंगी। शुक्रवार को क्लब में कॉलेज की छात्राओं को गोल्फ का प्रशिक्षण भी दिया गया। तीन दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर के बाद यह छात्राएं भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। कॉलेज प्रशासन ने बताया कि डूंगर कॉलेज की ओर से पहली बार महाराजा डूंगर सिंह मेमोरियल गोल्फ कप का आयोजन किया जा रहा है।
30 गोल्फर लेंगे हिस्सा
बीएसएफ के डीआइजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इस प्रतियोगिता में दिल्ली, जयपुर, जोधपुर और बीकानेर के 30 गोल्फर हिस्सा लेंगे। इस प्रतियोगिता के अलावा जल्द एक बड़े गोल्फ प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा, जिसमें 50 से अधिक गोल्फर हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह डूंगर कॉलेज यह प्रतियोगिता करवा रहा है, वैसे ही अन्य कॉलेजों को भी इस तरह की प्रतियोगिता करवानी चाहिए।
कॉलेज छात्राओं के लिए अलग से होगी प्रतियोगिता
आयोजन सचिव डॉ. अविनाश जोधा ने बताया कि डूंगर और महारानी कॉलेज की पांच-पांच छात्राओं की अलग-अलग दो टीमें बनाई गई हैं। इन टीमों के बीच प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जोधा ने बताया कि प्रतियोगिता से पहले दोनों ही टीमों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसमें सभी को बारीकी से गोल्फ का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्राणीशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र पुरोहित ने बताया कि डूंगर कॉलेज के विद्यार्थी विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदार्शन कर पदक लाने में सफल रहे हैं। इसी लिए गोल्फ प्रतियोगिता करवाकर भी नवाचार किया जा रहा है।
पहली बार हो रहा है आयोजन
इस तरह का नवाचार कॉलेज की ओर से पहली बार किया जा रहा है। उम्मीद है कि आने वाले सालों में भी इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। खास बात यह है कि इसमें कॉलेज की चयनित छात्राओं को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
-डॉ.जीपी सिंह, प्राचार्य, डूंगर कॉलेज