बीकानेर

दो शिक्षकों को लगाया पर कार्यग्रहण नहीं किया, अब छात्राएं भी अनशन पर

राजासर भाटियान स्कूल की तालाबंदी जारी

less than 1 minute read
Jan 31, 2023
दो शिक्षकों को लगाया पर कार्यग्रहण नहीं किया, अब छात्राएं भी अनशन पर

छतरगढ़़ . राजासर भाटियान गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की मांग को लेकर ग्रामीणों व विधार्थियों की ओर से तालाबंदी सोमवार को आठवें दिन भी जारी रहीं। सोमवार को 11 छात्राएं भी अनशन पर बैठ गई। अब ग्रामीणों ने मंगलवार से आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।

गौरतलब है कि स्कूल शिक्षा संयुक्त निदेशक ने शुक्रवार को पांचवें दिन जिला मुख्यालय के लिए पैदल रवाना होने की चेतावनी पर दो सेकंड ग्रेड के शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए थे, लेकिन उन्होंने भी सोमवार शाम तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया।

सोमवार को धरनार्थियों ने कहा कि स्कूल में प्रिंसिपल सहित 11 पदों की नियुक्ति के आदेश चाहिए। जब तक शिक्षा विभाग बीकानेर जब तक सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति नहीं करता है। तब तक स्कूल की तालाबंदी व अनशन जारी रहेगा। धरना के अगुवाई कर रहे समाजसेवी बाबूलाल मेघवाल ने बताया कि स्कूल में ग्रेड -1 व ग्रेड-2 के सभी पद लम्बे समय से खाली चल रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि 11 पद पर शिक्षकों की नियुक्ति करने के आदेश की कापी नहीं मिलती है तो स्कूल की तालाबंदी और अनशन जारी रहेगा।

550 नामांकन, प्रिंसिपल सहित 11 पद खाली

विद्यालय में प्राचार्य सहित 21 पद स्वीकृत हैं। इसमें से शुक्रवार को संयुक्त निदेशक ने दो शिक्षकों की नियुक्ति कर दी थी लेकिन अभी तक इन्होंने स्कूल में कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। अभी भी स्कूल में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल सहित ग्रेड-1 व ग्रेड-2 के कुछ 11 पद रिक्त हैं तथा विद्यालय 550 बच्चों के नामांकन है। ऐसी स्थिति में मार्च से शुरू होने वाली वार्षिक परीक्षा को लेकी अभिभावकों को बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता सता रही है।

Published on:
31 Jan 2023 12:39 am
Also Read
View All

अगली खबर