script174 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिए, 147 चुनाव मैदान में | Gram Panchayat Election 174 candidates withdrawn nominations | Patrika News

174 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिए, 147 चुनाव मैदान में

locationबीकानेरPublished: Sep 26, 2020 12:26:36 am

Submitted by:

dinesh kumar swami

कोलायत पंचायत समिति की 43 ग्राम पंचायतों में 3 अक्टूबर को मतदान होगा
तीन ग्राम पंचायतों में सरपंचों का निर्विरोध निर्वाचन
 

174 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिए, 147 चुनाव मैदान में

174 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिए, 147 चुनाव मैदान में

बीकानेर. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में कोलायत पंचायत समिति की 43 ग्राम पंचायतों में 3 अक्टूबर को मतदान होगा। चुनाव के लिए बुधवार को भरे गए नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी गुरुवार को हुई। नाम वापसी के लिए निर्धारित समय सीमा तक 324 प्रत्याशियों में से 174 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए। अब 43 ग्राम पंचायतों में सरपंच के लिए 147 प्रत्याशाी चुनाव मैदान में है। वहीं कोलायत पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खाखूसर, रावनेरी और दासौड़ी में सरपंचों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। गुरुवार को भरे हुए नामांकन पत्रों की जांच सुबह 10 बजे से शुरू हुई। वहीं नाम वापसी का सिलसिला भी शुरू हुआ। शाम तीन बजे तक 174 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए। नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आंवटन किया गया और चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया गया।

 

 

यहां निर्विरोध निर्वाचन
कोलायत पंचायत समिति की तीन ग्राम पंचायतों में नाम वापसी के बाद एक-एक प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहने के कारण उनको निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। जिला निर्वाचन विभाग के अनुसार ग्राम पंचायत खाखूसर, दासौड़ी और रावनेरी में सरपंच निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए।

 

 

यहां सीधा मुकाबला
कोलायत पंचायत समिति की कई ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए दो-दो प्रत्याशाी चुनाव मैदान में होने से सीधा मुकाबला होगा। ग्राम पंचायत भाणेका गांव, बीठनोक, दियातरा, गंगापुरा, गडियाला, गिर्राजसर, खारिया मलीनाथ, खारी चारणान, खारिया पतावतान, मंडल चारणान, नैणिया, नोखारा, राणासर, और रणधीसर ग्राम पंचायतों में दो-दो प्रत्याशी सरपंच के लिए चुनाव मैदान में है। वहीं कोटड़ी में सर्वाधिक 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।

 


यहां इतने प्रत्याशी चुनाव मैदान में
कोलायत पंचायत समिति की ग्राम पंचायत में सरपंच के लिए अक्कासर में 7, भाणेका गांव में 2, भेलू में 5, भोलासर में 3, बीठनोक में 2, चक बंधा नम्बर एक सांखला बस्ती में 8, चक विजयसिंहपुरा में 4, चांडासर में 6, चानी में 6, देवड़ों की ढाणी में 3, दियातरा 2, गजनेर 5, गंगापुरा 2, गडियाला 2, गिर्राजसर 2, गोविन्दसर 3, गुडा 4, हदां 4, हाडला भाटियान 4, जज्जू 7, खारिया मलीनाथ 2, खारी चारणान 2, खारिया पतावतान 2, खिंदासर 3, कोलायत 9, कोटड़ी 10, लम्बाना भाटियान 3, मड 3, मंडल चारणान 2, नाईयों की बस्ती 4, नंदाडा 3, नैणिया 2, नोखारा 2, पीथड़ो की ढाणी 3, राणासर 2, रणधीसर 2, शिंभू का बुर्ज 3, सियाणा बड़ा 3, सुरजड़ा 3 और टोकला में 3 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।

ट्रेंडिंग वीडियो