
Happiness in Savannah
बीकानेर. 'सियाळो खाटू भलो, ऊनाळो अजमेर, नागौर नित रो भलो... सावण बीकानेर।' यह पुरानी कहावत बीकानेर में आज भी सटीक बैठती है। अलहदा जीवन जीने के धनी इस शहर के लोगों के लिए सावन खुशी, उल्लास और उमंग से भरा होता है। इसी परम्परा के तहत इस माह में जगह-जगह सामूहिक गोठ हो रही हैं और लोग घूमने का भी आनंद ले रहे हैं।
ऐसी दंत कथाएं भी है कि इस माह में वन भोजन किया जाता है। यानी घर में भोजन तैयार कर किसी पार्क, मंदिर, या तालाब के किनारे बैठक समूह में भोजन किया जाता है। आजकल वाटर पार्कों पर जाकर पिकनिक मनाने का चलन भी बढ़ गया है। महिलाएं आज भी परम्परा का निर्वाह कर रही हैं। शिवबाड़ी में पूजा-अर्चना के बाद महिलाओं ने वन भोजन किया। महिलाओं ने घर में भोजन बनाया और मंदिर परिसर में जाकर भोजन किया। इसी तरह शहरी क्षेत्र में हर्षोल्लाव, महानंद महादेव मंदिर, आचार्य बागीची आदि में में सामूहिक भोज के आयोजन हुए।
तालाबों में लग रहे गंठे
बारिश के पानी से लबालब हुए शहर के तालाबों पर रौनक छाई हुई है। गोताखोर तालाबों के आस-पास के उचांई के स्थानों से पानी में गंठे लगाकर नहाने का आनन्द ले रहे है। गोठों के साथ चल रहे गंठों से तालाबों पर विशेष रौनक बनी है। संसोलाव, हर्षोल्लाव, धरणीधर, शिवबाड़ी तालाबों पर बच्चों से बुजुर्ग तक गंठे लगाकर नहा रहे है।
संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक 19 को
बीकानेर. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने केन्द्र के अनुरूप सातवें वेतनमान को लागू करने सहित विभिन्न मांगों के लिए जयपुर में प्रस्तावित महारैली को लेकर 19 अगस्त को कृषि भवन में बैठक होगी। इसमें आगे की रणनीति निर्धारित की जाएगी। महारैली 29 अगस्त को जयपुर में होगी। संयोजक जयकिशन पारीक ने बताया कि एरियर का भुगतान, पेन्शन योजना को लागू करने, वर्ष 2013 में बढ़ाए गए ग्रेड-पे कटौती के आदेश को वापस लेने सहित अन्य मांगें उठाई जाएंगी। साथ ही 11 सितंबर को हड़ताल भी प्रस्तावित है। बैठक को प्रदेश संयोजक आयुदान सिंह कविया, गजेन्द्र सिंह शेखावत, केके गुप्ता, तेजसिंह राठौड़ आदि विचार रखेंगे।
बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित
बीकानेर. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लालगढ़ में डॉ. सदाराम कमलादेवी फाउण्डेशन की ओर से मंगलवार को कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर डॉ. महेन्द्र चाड़ा, दीपेन्द्र स्वामी, प्रधानाध्यापिका, अरुण कुमार शर्मा, लक्ष्मी पंवार, मालचंद माली, कुसुम सोनगरा मौजूद थे।
Published on:
16 Aug 2018 09:32 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
