28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माशूका के दो मकानों की वसीयत अपने नाम करवाई, चार दिन बाद ही कर दी हत्या

शहर के मुक्ताप्रसाद थाना इलाके में बीते दिनों एक मकान के कमरे में मृत मिली युवती की मौत से पर्दा उठ गया है। पुलिस ने आरोपी जयराज तंवर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर पांच अगस्त तक रिमांड पर लिया है।

2 min read
Google source verification

बीकानेर. शहर के मुक्ताप्रसाद थाना इलाके में बीते दिनों एक मकान के कमरे में मृत मिली युवती की मौत से पर्दा उठ गया है। पुलिस ने आरोपी जयराज तंवर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर पांच अगस्त तक रिमांड पर लिया है। अब इस मामले की जांच सीओ सिटी श्रवणदास संत करेंगे। एसएचओ धीरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि आरोपी जयराज आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ 10 से अधिक संगीन मामले पहले से दर्ज हैं। वह नशे और हथियारों का भी धंधा करता है। आरोपी ने इशप्रीत को मारने से पहले एमडी का नशा करवाया। बाद में ईशप्रीत को पिस्तौल से डराया-धमकाया। आरोपी ने उसे आत्महत्या करने के लिए भी मजबूर कर दिया। ईशप्रीत आरोपी की आंखों के सामने तड़प-तड़प कर मर गई। आरोपी ने खुद को पुलिस से बचाने के लिए नई कहानी रची, लेकिन कामयाब नहीं हो सका।

ईशप्रीत को लंबे समय से कर रहा था टॉर्चर

पुलिस के अनुसार, आरोपी और ईशप्रीत की 8-10 साल से अच्छी जान-पहचान थी। वह आरोपी के चंगुल में फंस गई। इसके बाद उसे अपना आपराधिक रिकॉर्ड बता कर धमकाता रहा। मृतका अपने माता-पिता की दो बेटियों में से एक थी। साथ ही अपने ननिहाल पक्ष की भी दुलारी थी। आरोपी को इसकी पूरी तरह से खबर थी। इसलिए उसने ईशप्रीत को अपने जाल में फंसा लिया। बाद में उसे टॉर्चर करने लगा। मृतका ईशप्रीत के नाम खतूरिया एवं पवनपुरी कॉलोनी में एक-एक मकान था। आरोपी जयराज ने चार दिन पहले ही दोनों मकानों की वसीयत अपने नाम करवाई थी। इसके अलावा ईशप्रीत के गहनों की एवज में 30-35 लाख का लोन भी ले रखा था। उसकी एक लग्जरी गाड़ी भी खुद के ही कब्जे में ले रखी थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने मकानों की वसीयत नाम होते ही उसे चार दिन के भीतर ही मौत के घाट उतार दिया।

यह है मामला

मुक्ताप्रसाद नगर थाना इलाके में 26 जुलाई की शाम को केशवकुंज कॉलोनी के कमरे में खतूरिया कॉलोनी निवासी इशप्रीत का शव मिला था। कमरे में ही चौतीना कुआं निवासी जयराज तंवर बेहोशी की हालत में पड़ा था। उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतका के पिता ने जयराज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था। ईशप्रीत सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर थी, जो रील बनाती। उसके सोशल मीडिया पर आठ लाख फॉलोअर थे।

बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग