बीकानेर. त्यौहारी सीजन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को की बड़ी कार्रवाही। विभाग ने गजनेर रोड स्थित एक मिठाई की दुकान पर कार्रवाही करते हुए सड़ा गला मावा पकड़ा है। कार्रवाही कर रहे सीएमएचओ बीएल मीणा ने बताया की बीकानेर जिले के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। इसको लेकर आज गजनेर रोड स्थित एक मावे की दुकान का सैंपल लिया गया। इसके बाद वहीँ पास में स्थित एक मिठाई की दुकान में पहुंचे तो वहां डीफ्रीजर में करीब एक क्विंटल के आसपास सड़ा गला मावा पड़ा था। फ़िलहाल अभी भी कार्रवाही जारी है। कार्रवाही के दौरान सीएमएचओ बीएल मीणा व उनकी टीम मौजूद है।