22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पायलट से हुई बड़ी चूक, लड़खड़ाया सीएम का हेलीकॉप्टर और फिर

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का हेलीकॉप्टर देशनोक में हेलीपैड पर उतरने के दौरान लड़खड़ा गया।

2 min read
Google source verification
CM Vasundhara Raje

CM Vasundhara Raje

बीकानेर. मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का हेलीकॉप्टर शनिवार को देशनोक में हेलीपैड पर उतरने के दौरान लड़खड़ा गया। पायलट की चूक के कारण हेलीकॉप्टर निर्धारित स्थान से कुछ दूरी पर उतरा जा रहा था। हालांकि पायलट ने बिना समय गंवाए अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए हेलीकॉप्टर को वापस हवा में उड़ा दिया। गनीमत रही कि हेलीकॉप्टर असंतुलित होकर भी संभल गया। अन्यथा हादसा हो सकता था।

हेलीकॉप्टर को हवा में लड़खड़ाते देख सुरक्षा एजेन्सियां और पुलिस अधिकारी भी सकते में आ गए। हेलीपैड पर स्वागत के लिए खड़े लोग भी धूल उडऩे के कारण ठीक से इस नजारे को देख नहीं पाए। बाद में जैसे ही उन्हें पता लगा कि हेलीकॉप्टर लड़खड़ाने लगा है, तो वे मौके से दूर हो गए।


'इतिहास की हमेशा याद दिलाएंगे पैनोरमा'
बीकानेर/देशनोक. मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे शनिवार को देशनोक के विश्व प्रसिद्ध करणी माता मंदिर पहुंची। उन्होंने करणी माता के धोक लगाने के बाद श्री करणी माता पैनोरमा का लोकार्पण किया। राजे ने कहा कि पैनोरमा प्रदेश के गौरवमयी इतिहास की हमेशा दिलाते रहेंगे।
राजे ने कहा कि युवा पीढ़ी को इतिहास से आत्मसात करवाने के लिए प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर ४० से अधिक पैनोरमा बनाए जा चुके हैं। पैनोरमा हमारे महापुरुषों एवं लोक देवताओं के आदर्शों की जानकारी देने वाले होंगे।

उन्होंने नापासर में गो अभयारण्य बनाने और बीकानेर में नंदीशाला के विकास को लेकर हुए एमओयू का जिक्र भी किया। इससे पूर्व उन्होंने मुकाम पीठाधीश्वर रामानंद महाराज, बड़ा रामद्वारा जोधपुर के रामप्रसाद महाराज, साध्वी सुआबाईसा सहित विभिन्न साधु-पंडितों का आशीर्वाद लिया। राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने कहा कि अक्टूबर-2015 में इस पैनोरमा का शिलान्यास हुआ था।

प्रतिमा का अनावरण
मुख्यमंत्री ने सीईएससी लिमिटेड कोलकाता की ओर से 50 लाख रुपए की लागत से बनवाए गए आरपी गोयनका सभागार और 35 लाख की लागत से बनी करणी माता की गनमेटल प्रतिमा का अनावरण भी किया। राजे ने सीईएससी के राजस्थान प्रेसिडेंट अरविन्द गुजराल को बधाई दी। इस अवसर पर केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप, संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, विधायक सिद्धि कुमारी तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता देवी सिंह भाटी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद थे।