बीकानेर

दो और बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली, जिले में अब 456 एचएस

- पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने जारी किए आदेश

less than 1 minute read

बीकानेर. जिला पुलिस ने आदतन अपराधियों की नाक में नकेल डालनी शुरू कर दी है। सप्ताहभर में ही दो और बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोल दी है। 11 मार्च को ही दो हार्डकोर बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली थी।

इन बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ ही जिले में 456 हिस्ट्रीशीटर हो गए हैं।पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पारीक चौक निवासी माधव पुत्र स्वरूप शंकर पुरोहित एवं मुक्ताप्रसाद कॉलोनी निवासी प्रभात पुत्र सुरेन्द्र गहलोत की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।

एएसपी हरीशंकर के नेतृत्व में नयाशहर एसएचओ वेदपाल शिवरान ने दोनों बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड संग्रहीत कर एचएस खोलने के प्रस्ताव भेजे थे। माधव पर सात और प्रभात पर आठ मामले दर्ज हैं। दोनों पर लूट, मारपीट, धमकाने, फायरिंग करने जैसे मामले दर्ज हैं।


गौरतलब है कि वर्ष 2022 में 46 नए बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई थी। 300 सक्रिय बदमाशों की डोजियर संधारित कराई गई थी। इस साल अब तक 10 और बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली जा चुकी है।

जिले में पिछले साल 1800 आदतन अपराधियों की सूची तैयार की गई, जो किसी ने किसी तरह के अपराध में शामिल रहे, जिनमें से 300 की डोजियर तैयार कराई गई। जिनकी डोजियर तैयार कराई गई, उनमें से 10 की अब हिस्ट्रीशीट खोली जा चुकी है।

Updated on:
17 Mar 2023 01:41 pm
Published on:
17 Mar 2023 12:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर