
प्रदर्शन
खाजूवाला. केवाईडी नहर के अंतिम छोर पर बैठे किसानों का पिछले 12 दिन से धरना रविवार को भी जारी रहा। केवाईडी की आरडी 140 के अंतिम छोर पर पूरा पानी नहीं पहुंचने के कारण किसानों को धरना देना पड़ रहा है।
किसान रामकुमार गोदारा ने बताया कि धरने के बाद किसानों को मात्र आश्वासन देकर टरका दिया जाता है। केवाईडी के अंतिम छोर 140 आरडी पर किसान टेल पर पूरा पानी देने, मोघों को दुरुस्तीकरण करने व चार में से दो समूह बनाकर सिंचाई पानी देने की मांग कर रहे हैं।
पिछले छह दिन से बृजलाल खीचड़, रामचंद्र डूडी व निर्भयसिंह भूख हड़ताल पर बैठे हैं। रविवार को किसानों की तबीयत बिगडऩे पर चिकित्सा टीम तथा तहसीलदार सूरजभान बिश्नोई धरना स्थल पर पहुंचे। भूख हड़ताल पर बैठे किसानों का चेकअप किया। तहसीलदार ने धरनार्थियों के साथ वार्ता की लेकिन किसानों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी। तब तक धरना नहीं उठाएंगे।
किसानों ने कहा कि 10 जून 2015 को विधायक डॉ. विश्वनाथ, उपखंड अधिकारी, उपअधीक्षक व अधिशासी अभियंता की मौजूदगी में केवाईडी नहर की टेल पर पूरा पानी देने का आश्वासन देकर धरना उठाया था लेकिन दो साल बीतने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। जल परामर्श सदस्य सुरेंद्र डेलू ने बताया कि अंतिम छोर पर पूरा पानी नहीं पहुंचने का बड़ा कारण रावला हैड 321 आरडी से डाउन में पूरा पानी नहीं मिल रहा है।
365 हैड से क्षमतानुसार 408 पानी दिया जाना चाहिए लेकिन 390 क्यूसेक से ऊपर पानी नहीं दिया जा रहा है। इसका खामियाजा अंतिम छोर पर बैठे किसानों को भुगतना पड़ता है। तहसीलदार को किसानों ने ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का समाधान करने की मांग भी की। रविवार को शिवदत्त सिगड़, रामकुमार गोदारा, कुंभाराम, मनीराम, रामेश्वरलाल, करनाराम, पृथ्वीनाथ, लक्ष्मणराम आदि किसान धरने पर बैठे।
अंतिम छोर पर सिंचाई का पानी नहीं
दियातरा. इन्दिरा गांधी नहर परियोजना की नगरासर वितरिका के भुआजी माइनर के अंतिम छोर तक सिंचाई पानी नहीं पहुंचने से किसानों ने विभाग के प्रति आक्रोश जताया। इस माइनर में वरीयता का सिंचाई पानी छोड़े रविवार को दूसरा दिन था लेकिन पानी नहीं पहुंचा। काश्तकार अणदाराम भील ने बताया कि माइनर की लम्बाई 9.900 किमी है। जबकि सिंचाई पानी माइनर के ५ किमी से आगे नहीं पहुंचता है।
इससे टेल के काश्तकार बिना खेती के ही रह जाता है। रविवार को माइनर के टेल के काश्तकार मोहनसिंह भाटी, विजयसिंह, बाबुलाल पुरोहित, शिवराम भील, केशुराम सुथार, भागीरथ गोदारा, टीकूराम आदि ने विभाग के प्रति रोष जताते हुए कहा कि विभाग को कई बार अवगत करवाने के बावजूद इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। टेल के काश्तकारों ने बताया कि माइनर में काश्तकारों ने अवैध मोघे लगाकर पानी चोरी कर रहे है लेकिन विभाग आंखे मूंदकर बैठा हैं। इस सम्बंध में विभाग के अधिकारियों से बात नहीं हो पाई।
Published on:
20 Nov 2017 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
