22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदिरा गांधी नहर में पानी चलना शुरू

01 सितम्बर तक सुबह 6 बजे तक चलेगा पानी

less than 1 minute read
Google source verification
इंदिरा गांधी नहर में पानी चलना शुरू

इंदिरा गांधी नहर में पानी चलना शुरू

बीकानेर . इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र में 17 अगस्त प्रात: 6 बजे से पानी चलाना शुरू किया गया। यह 01 सितम्बर प्रात: 6 बजे तक पानी चलाया जाएगा। क्षेत्रीय विकास आयुक्त इंदिरा गांधी नहर परियोजना भंवर लाल मेहरा ने बताया कि तकनीकी समिति की 16 अगस्त को हुई बैठक में 17 अगस्त से 01 सितम्बर तक 9000 क्यूसेक पानी राजस्थान के लिए रावी व्यास का पानी निर्धारित किया गया, जिसमें से इंदिरा गांधी नहर नहर परियोजना हेतु 6050 क्यूसेक पानी उपलब्ध हो सकेगा। इसके मद्देनजर उक्त समय में इंदिरा गांधी नहर की बुर्जी 620 के आधार पर अनिवार्य आवश्यकता एवं लोसेज के बाद उपलब्घ पानी को पीने हेतु चलाये जाने प्रस्ताव मुख्य अभियन्ता, इन्दिरा गांधी नहर परियोजना बीकानेर, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता इंगांनप जैसलमेर से प्राप्त सहमति के आधार पर पानी वितरण का अनुमोदन किया गया है। मेहरा ने बताया कि अनिवार्य आवश्यकता के अनुसार रावतसर शाखा के माध्यम से पीने का 55 क्यूसेक पानी, सूरतगढ़ ताप बिजलीघर के लिए 75 क्यूसेक, साहवा जलोत्थान नहर के लिए 113.84 क्यूसेक, कंवरसेन जलोत्थान नहर के लिए 148 क्यूसेक, सूरसागर तालाब बीकानेर शहर में भण्डारण के लिए 02 क्यूसेक, पीने का पानी बीकानेर शहर के लिए शोभासर जलाशय के माध्यम से 76 क्यूसेक, बरंिसंहसर थर्मल प्लांट के लिए 25 क्यूसेक, नागौर लिफ्ट के माध्यम से 70 क्यूसेक पानी मिलेगा। मेहरा ने बताया कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना के चक्रीय कार्यक्रम में इंदिरा गांधी फीडर एवं इन्दिरा गांधी मुख्य नहर में 1100 क्यूसेक सीपेज लोस का प्रावधान लिया जाता है। अनिवार्य आवश्यकता 1080 क्यूसेक पानी की आपूर्ति के पश्चात लगभग 4970 क्यूसेक पानी सीपेज लोस सहित सभी नहरों में चलाए जाने के लिए शेष रहता है। पीने की आवश्यकता के उपरांत अधिशेष पानी को सिंचाई हेतु बारी-बारी से सभी नहरों में प्रवाहित किया जा सकेगा।