
बढ़ रहा संक्रमण, कोरोना से चार की मौत, 67 नए पॉजिटिव
बीकानेर। कोरोना अब खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। अब धीरे-धीरे संक्रमण के साथ-साथ मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। शनिवार को एक ही दिन में चार कोरोना मरीजों की मौत हो गई। इनके साथ ही कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा ३३ पहुंच गया है। वहीं दोपहर में आई रिपोर्ट में ६७ और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिले में अब तक कोरोना के १३३६ मरीज रिपोर्ट हो चुके हैं।
एसपी मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. एलए गौरी ने बताया कि रथखाना कॉलोनी निवासी राधाकिशन (५५) पुत्र भगवानदास को १५ जुलाई को भर्ती किया गया जो कोरोना पॉजिटिव था। शनिवार दोपहर साढ़े १२ बजे उसकी मौत हो गई। मदीना मस्जिद के पास रहने वाली ६५ वर्षीय खैरुनिशा पत्नी मोहम्मद फारुख को आठ जुलाई को भर्ती किया गया। १८ जुलाई की सुबह उसकी भी मौत हो गई। वहीं दोपहर में श्रीडूंगरगढ़ के कालूबास निवासी ८५ वर्षीय रामकिसन चांडक पुत्र मुनकाराम की मौत हो गई।
चांडक को १६ जुलाई को भर्ती किया गया था और १८ जुलाई की दोपहर साढ़े तीन बजे मौत हो गई। कुचीलपुरा निवासी ६० वर्षीय मोहम्मद रमजान पुत्र मोहम्मद शफी को परिजन शनिवार को पीबीएम अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसका कोरोना जांच के लिए सैम्पल भेजा गया जो देररात आई रिपोर्ट में पॉजिटिव आ गया। इसका कशव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। वहीं तीन अन्य मरीजों की मौत के बाद सरकार की गाइडलाइन के अंतिम संस्कार करवाया गया। बीकानेर में कोरोना से अब तक ३३ लोगों की मौत हो चुकी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि शनिवार को तीन मरीजों की मौत हुई, वहीं ६७ नए मरीज रिपोर्ट हुए हैं। ५१ मरीज शहरी क्षेत्र से, छह कोलायत तहसील के चांडासर एवं दो नोखा से हैं। शहर में दो दम्माणी चौक, दो जस्सूसर गेट के बाहरी, बाबा रामदेव पार्क, लालानी व्यासों का चौक से एक, चौखूंटी गली नंबर एक, पाबूबारी के बाहर से एक, खारा से एक, बारह गुवाड़ से एक, सेवगों के मोहल्ले से तीन, नत्थुसर गेट से एक, बीके स्कूल के पास से एक, चौखूंटी पुल के पास से एक, बड़ा बाजार से दो, दाऊजी मंदिर के पास से दो, सिंगियों का चौक से दो, लेडी एल्गिन स्कूल के पीछे से एक, खडग़ावतों के मोहल्ले से एक, सिटी कोतवाली के पास से एक, नोखा के वार्ड दो व दस से एक-एक मरीज रिपोर्ट हुआ है। इसके अलावा जेएनवीसी कॉलोनी से आठ, साले की होली, मोहल्ला व्यापारियान, तेलीवाड़ा, धोबी तलाई, जस्सूसर गेट, पवनपुरी से चार, पटेल नगर से एक, तिलकनगर से एक, रथखाना कॉलोनी से एक, कसाइयों की बारी से एक, कानजी की सीड से एक, चूनगरान मोहल्ले से दो, गंगा कॉलोनी से एक, रामपुरा हवेली के पास से एक-एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पाया गया है।
जिले में 815 केस एक्टिव
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. योगेन्द्र तनेजा के मुताबिक जिले में कोरोना के 815 केस एक्टिव है। किसान कोविड सेंटर में 2३८, पीबीएम में 140 और घर पर ४०३ मरीज है। पीबीएम से ५१६ मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जिसमें बीकानेर के ३५३, चूरू के 2१, नागौर के तीन, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर के दो-दो मरीज शामिल हैं। कोविड वार्ड से १९८ मरीजों को कोविड सेंटर शिफ्ट किया गया है। वहीं बीकानेर में कोरोना से ३१, नागौर दो, श्रीगंगानगर, अजमेर व चूरू के एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है। वर्तमान में सुपर स्पेशिलयिटी सेंटर के आईसीयू में नौ मरीज हैं, जिनमें से पांचऑक्सीजन और दो वेंटीलेटर पर है। एसएआरआई वार्ड में छह ऑक्सीजन पर और एक वेंटीलेटर पर हैं।
एक पीबीएम का चिकित्सक, पार्षद व बैंक लेखाधिकारी आया पॉजिटिव
शनिवार को पॉजिटिव आए मरीजों में एक पार्षद, शिक्षिका और एक बैंक का कैशियर फिर चपेट में आया है। अब तक चार पार्षद कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। एक ही परिवार के चार सदस्यों में कोरोना संक्रमण पाया गया है।
Published on:
19 Jul 2020 08:11 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
