5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के लिए हुए साक्षात्कार

प्रिंसिपल व वरिष्ठ अध्यापक, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हुए शामिल प्रिंसिपल के लिए दो मंडल के सात जिलों से आए प्रतिभागी

less than 1 minute read
Google source verification
Interviews conducted for English medium schools

अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के लिए हुए साक्षात्कार

बीकानेर.
प्रदेश के नवस्थापित राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में पदस्थपन के लिए सोमवार से साक्षात्कार शुरू हुए। इसमें वरिष्ठ अध्यापक, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक, वरिष्ठ सहायक के पद एवं प्रिंसिपल पदों के लिए साक्षात्कार लिए गए। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में निदेशक सौरभ स्वामी की मौजूदगी में पहले दिन अजमेर और बीकानेर मंडल के सात जिलों के लिए लिए प्रिंसिपल पदों के लिए साक्षात्कार हुए। इसमें करीब ८३ प्रतिभागी शामिल हुए। अजमेर मंडल के तहत अजमेर, नागौर, टौंक और भीलवाड़ा व बीकानेर मंडल के बीकानेर, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में खुलने वाले महात्मा गांधी विद्यालयों के लिए प्रिंसिपलों के साक्षात्कार लिए गए। दो पारियों में इनका पंजीयन किया गया, इसके बाद दोपहर की पारी में साक्षात्कार शुरू हो सके। यह साक्षात्कार १९ जून तक चलेंगे। सोमवार को जिन प्रिंसिपल की बोर्ड केन्द्रों पर ड्यूटी थी, वो मंगलवार को साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। शिविर भवन में पंजीयन किया गया, इस दौरान प्रत्येक प्रतिभागी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और सेनेटाइजर से हाथ साफ कराए गए। साथ ही हॉल में सामाजिक दूरी की पालना की गई।

यहां गंगानगर जिले के लिए
संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा कार्यालय में सोमवार को गंगानगर जिले के लिए वरिष्ठ अध्यापकों, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षकों एवं वरिष्ठ सहायकों के लिए दो पारियों में साक्षात्कार हुए। इसमें अंग्रेजी गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षक शामिल हुए। संयुक्त निदेशक धर्मेन्द्र जोशी के अनुसार इसमें वरिष्ठ अध्यापक ४०, शारीरिक शिक्षक ७, वरिष्ठ सहायक ६ साक्षात्कार के लिए आए। मंगलवार को हनुमानगढ़ जिले के लिए होंगे। वहीं माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के तत्वावधान में थर्ड ग्रेड शिक्षकों के साक्षात्कार सादुल गंज स्थित सेन्ट्रल अकादमी उच्च माध्यमिक विद्यालय में होंगे।