एसीबी बीकानेर की स्पेशल यूनिट में एएसपी होंगे जांगिड़
राजस्थान सरकार के गु्रप (गु्रप-१) विभाग के संयुक्त शासन सचिव ने जारी किए आदेश

बीकानेर। प्रदेश के १९ आरपीएस अधिकारियों के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में चयन के बाद अब उन्हें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है। इस संबंध में आदेश राजस्थान सरकार के गु्रप (गु्रप-१) विभाग के संयुक्त शासन सचिव (पुलिस) रामनिवास मेहता ने गुरुवार को आदेश जारी किए हैं।
आदेश में सुरेश चंद जांगिड़ को बीकानेर लगाया गया है। इसके अलावा गोवर्धनलाल खटिक प्रतापगढ़, भोलाराम यादव भीलवाड़ा, ललित किशोर शर्मा जयपुर, डॉ. महावीर सिंह राणावत जालौर, बृजेश कुमार सोनी अजमेर, गोपालसिंह कानावत बारां, वंदना भाटी जयपुर, इस्माइल खां झुंझुनूं, राजपाल गोदारा जयपुर, लक्ष्मणदास अलवर,सतनामसिंह अजमेर, नरपत चंद पाली, सुरेश कुमार शर्मा सवाई माधोपुर, राजेन्द्र सिंह नैन जयपुर, बिश्राराम जयपुर, अब्दुल आहद खान टोंक, उमेश कुमार ओझा उदयपुर द्वितीय एवं बजरंग सिंह को जयपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर लगाया गया है।
बीकानेर में करीब दो साल से पद खाली
बीकानेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो स्पेशल यूनिट में पिछले दो-ढाई साल से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का पद खाली है। एएसपी पर्बतसिंह के सेवानिवृत होने के बाद से इस पर किसी की नियुक्ति नहीं की गई थी। अब सरकार ने इस पद पर अधिकारी को लगाया है।
अब पाइए अपने शहर ( Bikaner News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज