7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर

Holi 2018 : बीमार व दिव्यांगों के साथ मनाया होली महोत्सव, देखें वीडियो

Holi 2018 : अपना घर में आयोजित इस होली महोत्सव में सरस वेलफेयर सोसायटी एवं भतमाल पेडीवाल की टीम ने प्रस्तुति दी।

Google source verification

होली मंदबुद्धि, दिव्यांग और बीमार लोगों के लिए भी खुशियों का संदेश लेकर आई है। इसके लिए अपनाघर आश्रम ने अनूठी पहल की है। जिनका इस संसार में कोई नहीं है और अपना घर में रह रहे ऐसे लोगों को चंग एवं होली के लोकगीतों के रसियों की टीमों ने होली का आनन्द दिया।

 

अपना घर में आयोजित इस होली महोत्सव में सरस वेलफेयर सोसायटी एवं भतमाल पेडीवाल की टीम ने प्रस्तुति दी। समारोह की अध्यक्षता कृषि उपज मंडी समिति बीकानेर के नवीन गोदारा ने की। इस मौके पर दोनों टीमों का सम्मान किया गया।

 

अपनाघर आश्रम के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि इन कलाकारों ने अपना घर में रहने वाले दिव्यांगों, बीमार एवं मंदबुद्धि लोगों को होली के त्योहार का अहसास करवाया। इस मौके पर सचिव अशोक मूंधड़ा, हनुमान झंवर,

 

जुगल राठी, सुखदेव चायल, सुरेश राठी, किरण झंवर, निर्मल पारख, श्रीधर शर्मा, राजाराम सारडा, डॉ. आशीष सोलंकी, पवन पचीसिया, संजय गोयल, जयनारायण गोयल, राजू शर्मा, रमेश राठी, मोनू गहलोत, झंवरलाल सुथार आदि मौजूद रहे।