
Train Accident with Truck
India's Longgest Running Train Avadh Assam : रेलवे को भारत की लाइफलाइन कहा जाता है। प्रतिदिन हजारों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। रेलवे का 1951 में राष्ट्रीककृत किया गया था। भारतीय रेलवे आज एशिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क और एकल प्रबंधन के तहत संचालित दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा नेटवर्क है। 1.4 मिलियन से अधिक कर्मचारियों के साथ, भारतीय रेलवे दुनिया का सातवां सबसे बड़ा नियोक्ता है। लोगों की सहुलियत के लिए रेलवे पैसेंजर से लेकर सुपरफास्ट ट्रेने चलाता है।
विभाग देश में एक ऐसी अनोखी ट्रेन का संचालन करता है जिसके बारे में जानकार आप हैरान हो जाएंगे। यह ट्रेन तीन जगहों से एक साथ चलती है और इसका नाम एक है, नंबर भी एक है और रूट भी एक है। अब आप सोच रहे होंगे की यह कैसे संभव हो सकता है कि एक ही नंबर और नाम की ट्रेन एक साथ तीन जगहों से कैसे चल सकती है, जिसका रूट भी एक है। चलिए, हम आपको इस ट्रेन के बारे में बताते हैं।
इस ट्रेन का नाम अवध असम है। यह ट्रेन रोजाना देश के सबसे लंबे रूट में से एक पर चलती है। रेलवे इस ट्रेन को राजस्थान के लालगढ़ से असम के डिब्रूगढ़ तक चलाता है। इस दौरान यह 3100 किलोमीटर से अधिक का सफर तय करती है और कुल 88 स्टे्रशनों पर रुकती है। रोजाना चलने वाली इस ट्रेन का नंबर 15909/15910 है।
चलाने के लिए जरूरत पड़ती है 7 सेट ट्रेन की
रेलवे को रोजाना चलने वाली इस एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने के लिए सात सेट ट्रेन की जरूरत पड़ती है। सोर्स स्टेशन से शुरू होने बाद ट्रेन अपने गंतव्य पर चौथे दिन पहुंचती है। यही मुख्य वजह है कि दोनों ओर से तीन-तीन ट्रेन चलती हैं और एक ट्रेन सेट को अतिरिक्त रखा जाता है। यही वजह है जब आप इसका स्टेटस चेक करते हैं तो इसकी लोकेशन तीन अलग अलग शो करती है। इसलिए, जब आप इस ट्रेन से यात्रा करने की योजना बनाएं तो भ्रमित न हो जाएं।
Published on:
23 Feb 2024 10:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
