scriptविरोध के बाद विधि द्वितीय वर्ष की परीक्षा स्थगित | Law second year exam postponed after protest. | Patrika News

विरोध के बाद विधि द्वितीय वर्ष की परीक्षा स्थगित

locationबीकानेरPublished: Sep 20, 2020 11:33:56 pm

Submitted by:

Jaibhagwan Upadhyay

bikaner news – Law second year exam postponed after protest.

विरोध के बाद विधि द्वितीय वर्ष की परीक्षा स्थगित

विरोध के बाद विधि द्वितीय वर्ष की परीक्षा स्थगित

बीकानेर.
छात्र संगठनों के विरोध को देखते हुए महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय ने 19 सितम्बर को होने वाली विधि स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षा कोरोना के चलते आगामी आदेश तक स्थगित कर दी। हालांकि विश्वविद्यालय की स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू हो चुकी है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने एलएलबी द्वितीय वर्ष मैटर में 37 फीसदी कटौती करने की घोषणा की है, इससे पूर्व विश्वविद्यालय प्रशासन ने मैटर में 30 फीसदी कटौती की थी, लेकिन छात्र संगठनों ने इसका विरोध करते हुए 37 फीसदी कटौती करने की मांग की थी। शुक्रवार को ही एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रामनिवास कूकणा व छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा के नेतृत्व में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन कर एलएलबी द्वितीय वर्ष छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने की मांग की थी।
कूकणा व गोदारा ने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय की तर्ज पर महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय को भी छात्रों को अगली कक्षा के लिए प्रमोट करना चाहिए। इस अवसर पर छात्रनेता महेन्द्र डूडी, रोहित गोदारा आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो