
खेत छोड़ दो वरना मारे जाओगे...गोली चला कर धमकाने का आरोप
बीकानेर. नापासर थाना क्षेत्र में खेत पर कब्जा करने एवं जान से मारने की नीयत से पिस्तौल से फायर करने का मामला सामने आया है। पीडि़त खारड़ा निवासी श्रवणलाल ने तीन महिलाओं समेत सात जनों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है।
परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 28 जुलाई को वह ट्रैक्टर चालक देवीलाल व अपने पुत्र मोहित के साथ खेत का बिजान करने गया था। खेत काश्त कर रहे थे, तब आरोपी गंगाधर, रामस्वरूप, रामदयाल, रामकुमार, सत्यनारायण, राधादेवी, दुर्गादेवी, मंजूदेवी आए, जिनके हाथों में कुल्हाड़ी, जेई, चौसंगी, लाठी व पिस्तौल सहित घातक हथियार थे। आरोपी रामस्वरूप ने पिस्तौल से फायर किए। गनीमत रही कि परिवार के लोग बाल-बाल बच गए। आरोपियों ने कहा कि खेत छोड़ दो और खेत नाम करवा दो, नहीं तो मारे जाओगे।बेटा व देवीलाल भागे, आरोपी पीछे दौड़े
परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने हमला किया, तो बेटा मोहित व ट्रैक्टर चालक देवीलाल वहां से भागे। तब आरोपी उनके पीछे भागे। आरोपियों ने उनकी तरफ हवाई फायर किए। आरोपियों ने कहा कि खेत हमारे नाम करवा दो, अन्यथा महिलाओं की ओर से झूठे मामले दर्ज करवा देंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
08 Aug 2023 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
