नगर निगम की ओर से हाल ही में खानपान सेवाओं की नई निविदा प्रक्रिया पूर्ण की गई। इसमें चयनित फर्म ने जो दरें दी हैं, वे पहले की तुलना में काफी कम हैं। निगम की साधारण सभा ने इन दरों को अनुमोदन भी दे दिया है।
ऐसी हैं दरें
नींबू पानी, छाछ, मिनरल वॉटर (आधा व एक लीटर): ₹1 प्रति गिलास/बोतल
कॉफी: ₹2 प्रति कप (पहले ₹3) बफर सिस्टम भोजन (सर्दी में): ₹150 प्रति व्यक्ति (पहले ₹175)
बफर सिस्टम भोजन (गर्मी में): ₹151 प्रति व्यक्ति (पहले ₹178) मिनरल वॉटर एक लीटर: ₹1 प्रति बोतल (पहले ₹8.75)
बूंदी के लड्डू भी हो गए ‘स्वीट डील’
स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस जैसे आयोजनों में निगम हर साल 15-15 क्विंटल बूंदी के लड्डू तैयार करवाता है। इस बार लड्डुओं की दर में भी भारी गिरावट आई है। पहले: ₹310 प्रति किलो थे, नई दर अब ₹170 प्रति किलो होगी।
सभी दरों को मिली मंजूरी
नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष के अनुसार, आगामी दो वर्षों तक इन दरों पर ही खानपान सामग्री की आपूर्ति होगी। निविदा प्रक्रिया के तहत चुनी गई संवेदक फर्म की दरों को नियमानुसार स्वीकृति दे दी गई है। नगर निगम अब अपने आयोजनों में कम खर्च में बेहतर सेवा दे सकेगा और सरकारी धन की बचत भी सुनिश्चित हो सकेगी।