23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

60 पथ विक्रेताओं के ऋण आवेदन स्वीकृत

60 पथ विक्रेताओं के ऋण आवेदन स्वीकृत

less than 1 minute read
Google source verification
60 पथ विक्रेताओं के ऋण आवेदन स्वीकृत

60 पथ विक्रेताओं के ऋण आवेदन स्वीकृत

बीकानेर. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत शुक्रवार को नगर निगम के दीनदयाल उपाध्याय सर्कल स्थित कार्यालय में शिविर का आयोजन किया गया।
नगर निगम व एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर के दौरान ६० स्ट्रीट वेंडर्स के आवेदन ऋण के लिए स्वीकृत किए गए। डेएनयूएलएम की प्रभारी अधिकारी अलका बुरडक के अनुसार इनमें दस-दस हजार रुपए ऋण के लिए ५३ तथा बीस-बीस हजार रुपए ऋण के लिए ०७ आवेदन है। आवेदन स्वीकृत होने के बाद अब संबंधित बैंक ऋण प्रदान करने की प्रक्रिया पूर्ण करेगी। डेएनयूएलम जिला प्रबंधक नीलू भाटी के अनुसार शिविर को लेकर पथ विक्रेताओं में उत्साह रहा। शिविर में एचडीएफसी बैंक की ओर से विवेक आचार्य, सद्दाम हुसैन, संदीप कुमार, अभिषेक, चेतन के नेतृत्व में बैंक कर्मियों व डेएनयूएलएम कर्मचारियों ने सहयोग किया।

बीकानेर टैक्स कंसलटेंट एसोसिएशन के चुनाव की घोषणा

बीकानेर. बीकानेर टैक्स कंसलटेंट एसोसिएशन के आगामी 2 वर्ष की अवधि के लिए अध्यक्ष और सचिव पद के लिए चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गई है । एसोसिएशन के प्रवक्ता एडवोकेट मदन मोहन व्यास ने बताया कि चुनाव के सफल संचालन के लिए एडवोकेट बिशन सिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में 3 सदस्यों की चुनाव संचालन कमेटी गठित कर दी गई है। इसमें एडवोकेट इमीचन्द पूनिया एवं राकेश जाखड़ को सदस्य के तौर पर मनोनीत किया गया है। चुनाव के प्रथम चरण में 20 व 21 अगस्त को दोपहर 12 से 2.30 के मध्य नामांकन दाखिल किआ जाएगा। 25 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। यदि आवश्यकता हुआ तो 28 अगस्त को जिला उद्योग संघ के कार्यालय में चुनाव कराए जाएंगे।