
पहले दोस्ती गांठी, फिर शादी का झांसा दे बनाए संबंध, अब किया ऐसा कि...
बीकानेर. कानून की पढ़ाई करने बीकानेर आई युवती एक फरेबी के प्रेमजाल में फंस गई। युवक ने पहले तो युवती से दोस्ती की। उससे नजदीकियां बढ़ने पर शादी का प्रस्ताव रखा। इस दौरान आरोपी ने झांसा देकर उसके साथ बलात्कार भी किया। अब वह शादी से इनकार करने लगा है। सदर एसएचओ लक्ष्मणसिंह राठौड़ ने बताया कि आरोपी नागौर जिले के परबतसर का रहने वाला जीतूसिंह है, जिससे सोशल मीडिया के माध्यम से पीडि़ता की जान-पहचान हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया और दोनों की आपस में बात-चीत होने लगी। धीरे-धीरे आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना लिए। बाद में वह अक्सर बीकानेर आता और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता। शादी का कहने पर बहाना बनाकर टालता रहा।
पहले से था शादीशुदा
पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि उसे बाद में पता चला कि आरोपी जीतूसिंह शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। अब आरोपी शादी के लिए तो मना करता है, लेकिन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता है। मना करने पर फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा।
कार में किया बलात्कार
पीडि़ता ने बताया कि चार जनवरी, 23 को आरोपी करणीसिंह स्टेडियम आया। उसने उसे वहां बुलाया। वहां आने पर वीडियो डिलीट करने का भरोसा दिलाया। यहां आरोपी ने कार में उसके साथ बलात्कार किया। आरोपी ने हाल ही में उसके निजी फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर कई फेक आईडी से वायरल कर दिए और अभद्र कमेंट भी लिखे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
13 May 2023 02:37 am
बड़ी खबरें
View Allराजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
