28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahatma Gandhi English Medium Schools: महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों के साक्षात्कार 26 से

Mahatma Gandhi English Medium Schools: साक्षात्कार के बाद चयनित शिक्षकों व अन्य कार्मिकों की चयन सूची 8 जून तक जारी कर निदेशालय को भेजनी होगी।

2 min read
Google source verification
Mahatma Gandhi English Medium Schools: महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों के साक्षात्कार 26 से

Mahatma Gandhi English Medium Schools: महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों के साक्षात्कार 26 से

बीकानेर. शिक्षा निदेशालय ने राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) एवं राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में स्टाफ चयन के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इन स्कूलों में 26 मई से तीन जून तक साक्षात्कार लिए जाएंगे। इस संबंध में शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने रविवार को आदेश जारी किए। कार्यक्रम के अनुसार अध्यापक लेवल प्रथम व द्वितीय, कम्प्यूटर अध्यापक ग्रेड थर्ड, पुस्तकालय अध्यक्ष, प्रयोगशाला सहायक, कनिष्ठ सहायक एवं सहायक कर्मचारी के पदों पर आवेदकों की शाला दर्पण पर उपलब्ध सूची में चयन के लिए समिति का गठन किया गया है। चयन समितियों का गठन कर इसकी सूचना 24 मई तक निदेशालय को देनी होगी। साक्षात्कार के बाद चयनित शिक्षकों व अन्य कार्मिकों की चयन सूची 8 जून तक जारी कर निदेशालय को भेजनी होगी।

26 से शुरू होंगे साक्षात्कार

महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों ( Mahatma Gandhi English Medium Schools ) तथा अन्य विशेष अंग्रेजी स्कूलों में विभिन्न विषयों के शिक्षकों के साक्षात्कार 26 मई से 3 जून तक आनलाइन आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए संभागीय संयुक्त निदेशकों को जिन शिक्षकों ने इन स्कूलों के लिए आवेदन किए हैं, उनके आवेदन शाला दर्पण पोर्टल के कार्यालय लॉगिन से वर्क प्रोग्रेस टैब से डाउनलोड करने होंगे।

आवेदकों की संख्या 100 से कम तो...

साक्षात्कार के लिए आवेदकों की कुल संख्या सौ से कम होने पर न्यूनतम दो साक्षात्कार समितियां बनाई जाएंगी। जबकि आवेदकों की संख्या सौ से अधिक होने पर पांच चयन समितियां बनाई जाएंगी।

यह लोग होंगे साक्षात्कार समिति में

प्रत्येक साक्षात्कार समिति में चार सदस्य होंगे। साक्षात्कार समिति का अध्यक्ष जिला शिक्षा अधिकारी से कम स्तर का नहीं होगा। साथ ही समिति में एक सदस्य डाइट फैकल्टी का व दो प्रधानाचार्य स्तर के अधिकारी होंगे। विशेष स्थिति में व्याख्याता (अंग्रेजी) को लिया जा सकेगा। साक्षात्कार समिति में सभी सदस्य अंग्रेजी भाषा में बातचीत में दक्ष होने चाहिए। साथ ही एक साक्षात्कार समिति मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में बनाई जाएगी।साक्षात्कार समिति के अध्यक्ष व प्रत्येक सदस्य को दस में से अंक देने होंगे। समिति के सभी सदस्यों द्वारा दिए गए अंकों का योग कर 40 अंकों के आधार पर वरीयता सूची बनाई जाएगी।

बीकानेर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...