7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train News: रेलवे का बड़ा फैसला, अब कई ट्रेनों का बीकानेर स्टेशन नहीं, लालगढ़ से होगा संचालन

लालगढ़ स्टेशन से गाड़ियों का संचालन होने से बीकानेर स्टेशन पर अतिरिक्त गाड़ियों को खड़ा करने में आसानी हो सकेगी।

2 min read
Google source verification
Train news

ट्रेन। फोटो: पत्रिका

Bikaner News: रेलवे की ओर से स्टेशनों के री-डेवलपमेंट का काम तेजी से किया जा रहा है। इसी के तहत उतर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर भी काम चल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही री-डेवलपमेंट का काम पूरा होने के साथ ही आमजन को हाईटेक स्टेशन की सौगात मिल जाएगी।

हालांकि रेलवे की ओर से स्टेशन के तैयार होने से पहले यहां से जनवरी में कई गाड़ियों का स्थाई संचालन करने की तैयारी कर ली गई है। इससे लालगढ़ स्टेशन के आसपास रहने वाले यात्रियों को तो फायदा मिलेगा ही। साथ ही बीकानेर स्टेशन से भी अब नई गाड़ियों के चलने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। इसका कारण पहले कुछ ट्रेनों का संचालन बीकानेर से होता था, अब उनका स्थाई संचालन लालगढ़ स्टेशन से होगा। साथ ही लालगढ़ स्टेशन से गाड़ियों का संचालन होने से बीकानेर स्टेशन पर भी अतिरिक्त गाड़ियों को खड़ा करने में आसानी हो सकेगी।

18.86 करोड़ की लागत से हो रहा कार्य

योजना के तहत लालगढ़ रेलवे स्टेशन पुनर्विकास का कार्य करीब 18.86 करोड़ की लागत से पूरा होगा। इसमें एलईडी लाइटिंग तथा दीवारों पर आर्टवर्क भी किया जाएगा। स्टेशन का मुख्य प्रवेश द्वार एवं आधुनिक स्टेशन भवन निर्माणाधीन है। स्टेशन की प्रकाश व्यवस्था में सुधार से संबंधित कार्य तथा हरित ऊर्जा उत्पादन के लिए सोलर प्लांट भी लगेंगे। इसके अलावा यात्री सूचना प्रणाली में सुधार के लिए कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, मल्टीलाइन डिस्पले बोर्ड्स, सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, बड़े एलइडी स्क्रीन्स तथा जीपीएस आधारित डिजिटल क्लॉक भी लगाए जाने प्रस्तावित हैं।

इन ट्रेनों का परिवर्तन अब होगा स्थाई

रेलवे की ओर से 14 रेलसेवाओं के टर्मिनल स्टेशन में अस्थाई परिवर्तन किया गया था, जिसे अब स्थाई तौर पर किया जा रहा है। इसमें गाड़ी संख्या 12403 प्रयागराज-बीकानेरेलसेवा 2 जनवरी से स्थाई तौर पर प्रयागराज-लालगढ़ के मध्य संचालित होगी। गाड़ी संख्या 12404 बीकानेर-प्रयागराज रेलसेवा 1 जनवरी से स्थाई तौर पर लालगढ़-प्रयागराज के मध्य संचालित होगी।

गाड़ी संख्या 20403 प्रयागराज-बीकानेर रेलसेवा 1 जनवरी से स्थाई तौर पर प्रयागराज-लालगढ़ तथा गाड़ी संख्या 20404 बीकानेर-प्रयागराज रेलसेवा 2 जनवरी से स्थाई तौर पर लालगढ़-प्रयागराज के मध्य संचालित होगी। गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी रेलसेवा 5 जनवरी से स्थाई तौर पर लालगढ़-पुरी के मध्य तथा गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर रेलसेवा 1 जनवरी से स्थाई तौर पर पुरी-लालगढ़ के मध्य संचालित होगी। वहीं गाड़ी संख्या 14707 बीकानेर-दादर रेलसेवा 1 जनवरी से स्थाई तौर पर लालगढ़ - दादर के मध्य संचालित होगी।

इनका कहना है

ऑपरेशन फिजिबिल्टी के आधार पर चर्चा की जाएगी। बीकानेर स्टेशन पर नई गाड़ियों को चलाने को लेकर भी विचार किया जाएगा।

  • भूपेश यादव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक

यह भी पढ़ें- तूफानी रफ्तार… बदलेगा सफर का अंदाज, जयपुर से दिल्ली पहुंचने में लगेंगे सिर्फ 50 मिनट