वहां खड़े झाड़-झंखाड़ को हटाकर विकास कार्यों को गति दी जाएगी। साथ ही अनधिकृत निर्माण आदि को चिह्नित कर उन्हें हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
जयपुर-जोधपुर बाइपास पर जोड़बीड़ आवासीय योजना में आवंटित भूखंडों के मालिकों के लिए खुश खबर है। वहां खड़े झाड़-झंखाड़ को हटाकर विकास कार्यों को गति दी जाएगी। साथ ही अनधिकृत निर्माण आदि को चिह्नित कर उन्हें हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में न्यास अध्यक्ष महावीर रांका व अन्य अधिकारियों ने बुधवार को योजना क्षेत्र का मौका मुआयना किया। उन्होंने स्वर्ण जयंती पत्रकार कॉलोनी, अशोक नगर आदि क्षेत्रों का भी अवलोकन किया। बाद में न्यास में बैठक हुई, जिसमें कई निर्णय किए गए।जोन प्रभारी अधिकारी उमंग राजवंशी ने बताया कि
न्यास अध्यक्ष रांका ने योजना क्षेत्र में कंटीली झाडिय़ों को हटाने, अवैध निर्माणों का चिह्नित करने के साथ अन्य निर्देश भी दिए।राजवंशी ने बताया कि जोड़बीड़ योजना को लेकर 17 मार्च को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय किए गए थे।
इस आधार पर नगरीय विकास विभाग ने न्यास सचिव और कलक्टर को निर्देश जारी किए थे। बैठक में निर्णय के अनुसार जोड़बीड़ योजना में 586.33 हैक्टेयर भूमि में से न्यास को 500 हैक्टेयर भूमि पर पौधरोपण, फल उद्यान, डेयरी एवं फार्म से आवासीय प्रयोजनार्थ भू-उपयोग परिवर्तन के लिए आवेदन किया था। इसमें से 250 हैक्टेयर का भू-उपयोग परिवर्तन आवासीय के लिए हो चुका है।
इसलिए मौके पर विकसित योजना एवं जनहित को देखते हुए 500 हैक्टेयर भूमि का स्वामित्व नगर विकास न्यास बीकानेर के पक्ष में रखा गया था। बैठक में कार्यवाहक सचिव आरके जायसवाल, एक्सईएन भवरू खां, जेईएन भव्यदीप व अन्य अधिकारी मौजूद थे।