30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थाने तक पहुंचा बीकानेर पूर्व राजपरिवार का विवाद, अब विधायक सिद्धि ने बुआ के खिलाफ दर्ज कराया मामला

MLA Sidhi Kumari Files FIR Against Her Aunt : बीकानेर। बीकानेर के पूर्व राज परिवार का सम्पति से जुड़ा विवाद अब पुलिस थाने तक पहुंच गया है। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की विधायक सिद्धि कुमारी ने अपनी बुआ और पूर्व महाराजा करणी सिंह की बेटी राज्यश्री पर धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज बनाने और गलत तथ्य पेश करने का आरोप लगाते हुए सदर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
mla_sidhi.jpg

MLA Sidhi Kumari Files FIR Against Her Aunt : बीकानेर। बीकानेर के पूर्व राज परिवार का सम्पति से जुड़ा विवाद अब पुलिस थाने तक पहुंच गया है। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की विधायक सिद्धि कुमारी ने अपनी बुआ और पूर्व महाराजा करणी सिंह की बेटी राज्यश्री पर धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज बनाने और गलत तथ्य पेश करने का आरोप लगाते हुए सदर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। यह मामला इस्तगासे के माध्यम से दर्ज करवाया गया है। एक परिवाद बीकानेर पुलिस अधीक्षक को दिया गया था। राज्यश्री कुमारी महाराजा करणी सिंह की बेटी और विधायक सिद्धि कुमारी की बुआ है।

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक विधायक सिद्धि कुमारी ने बुआ राज्यश्री कुमारी पत्नी मयूर ध्वज गोहिल के साथ उनके निजी सहायक राजेश पुरोहित निवासी मुरलीधर व्यास नगर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मुकदमे में तीन अन्य गौरव बिन्नाणी, पुखराज और ऋतु चौधरी को भी नामजद किया है।

यह भी पढ़ें : देवास राजघराने की 1239 करोड़ की संपत्ति का मामला हाईकोर्ट पहुंचा

विधायक ने बताया कि उनकी सम्पति को हड़पने के लिए राज्यश्री कुमारी, राजेश पुरोहित, गौरव बिन्नाणी, पुखराज और ऋतु चौधरी ने मिलकर धोखाधड़ी करते हुए फर्जी, कूटरचित दस्तावेज तैयार किए। कई जगह झूठे व गलत तथ्य भी पेश किए गए। यह मामला पहले कोर्ट में दिया गया, जहां से कोर्ट के आदेश पर सदर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

यह है मामला
विधानसभा चुनाव के दौरान नवम्बर महीने में विधायक सिद्धि कुमारी की बुआ और पूर्व राजपरिवार की सदस्य राज्यश्री ने चुनाव आयोग को शिकायत दर्ज कराई थी कि सिद्धि कुमारी ने गलत तथ्य पेश करते हुए सम्पति का ब्यौरा दिया है। इस शिकायत में राज्यश्री ने कहा कि एफिडेविट में कुछ तथ्यों को राज्यश्री ने छिपाया है, वहीं कुछ संपतियों का विवाद है।