scriptकरन्ट से पार्षद पति की मौत पर पार्षदों में रोष | municipal councilors | Patrika News

करन्ट से पार्षद पति की मौत पर पार्षदों में रोष

locationबीकानेरPublished: Jul 30, 2021 05:14:57 pm

Submitted by:

Vimal

जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन, कार्रवाई और मुआवजे की मांगबीकेईएसएल की लापरवाही पर दर्ज करवाया विरोध

करन्ट से पार्षद पति की मौत पर पार्षदों में रोष

करन्ट से पार्षद पति की मौत पर पार्षदों में रोष

बीकानेर. नगर निगम वार्ड पार्षद कुसुम भाटी के पति मघाराम भाटी की बिजली के करन्ट से हुई मौत पर निगम पार्षदों में रोष है। गुरुवार को भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय पार्षदों सहित कई मनोनीत पार्षदों ने संयुक्त रूप से जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर बिजली कंपनी की लापरवाही पर विरोध दर्ज करवाया और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। इस दौरान आश्रित पुत्र को नौकरी देने व उचित मुआवजे की भी मांग की गई।

 

घटना के विरोध में पक्ष और विपक्ष के पार्षदों ने संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पार्षदों ने कहा कि बीकेईएसएल कंपनी की लगातार लापरवाही चल रही है। इस कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं व दुर्घटनाएं हो रही हैं। कंपनी अधिकारी सख्त कार्रवाई करने की बजाय आमजन की आवाज को अनसुना कर रहे हैं। इस दौरान कई पार्षदों ने महिला पार्षद के पति की करन्ट से मौत पर आक्रोश व्यक्त किया। ज्ञापन देने वालों में महापौर सुशीला कंवर, उप महापौर राजेन्द्र पंवार, कांग्रेस पार्षद अंजना खत्री, जावेद पडि़हार, कांग्रेस नेता राजकुमार किराडू सहित कांग्रेस, भाजपा व निर्दलीय पार्षदों सहित मनोनीत पार्षद मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो