बीकानेर

तेल और गैस क्षेत्र की पढ़ाई के लिए अब युवाओं को नहीं जाना होगा राज्य के बाहर, यहीं शुरू होगी नई ब्रांच

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी शुरू  

2 min read
May 12, 2023
तेल और गैस क्षेत्र की पढ़ाई के लिए अब युवाओं को नहीं जाना होगा राज्य के बाहर, यहीं शुरू होगी नई ब्रांच

विद्यार्थी अब तेल तथा गैस के क्षेत्र के बारें में भी जानकारी जुटा सकेंगे। इससे संबंधित पढाई करने के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में जल्द ही केमिकल इंजीनियरिंग की नई ब्रांच शुरू होगी। कॉलेज की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। महाविद्यालय प्राचार्य नरेश शर्मा ने बताया कि नए सत्र 2023-24 में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके शुरू होने से रोजगार के साधन बढ़ेंगे। साथ ही विद्यार्थियों को काफी कुछ नया सीखने को मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि केमिकल इंजीनियरिंग तेल तथा गैस क्षेत्र की कोर ब्रांच है, जिसमें रिफाइनरी सबसे महत्वपूर्ण व सर्वाधिक मांग वाला उद्योग है। इस पाठ्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थी कच्चे तेल का शोधन करके उपयोगी पदार्थ जैसे पेट्रोल, डीजल, एलपीजी, केरोसीन, एटीएफ, डामर, प्लास्टिक, रबर, सिंथेटिक फाइबर, रेजिन के उत्पादन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

30 सीटों पर मिलेगा प्रवेश

प्राचार्य ने बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय संभाग का पहला महाविद्यालय है, जहां केमिकल इंजीनियरिंग ब्रांच शुरू की गई है। विद्यार्थियों को 30 सीटों पर प्रवेश मिल सकेगा। दसवीं पास विद्यार्थी इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। दसवीं उत्तीर्ण विद्यार्थी प्रथम वर्ष में प्रवेश ले सकते हैं। कोर्स 3 साल का होगा।

एक्सपर्ट व्यू
आजकल स्कूली शिक्षा पूर्ण होने के बाद बच्चे के मन में यही सवाल रहता है कि कौन से संकाय में रोजगार की संभावनाएं अधिक हैं। इस संबंध में डिप्लोमा कोर्स काफी उपयोगी है, जिसमें 3 वर्षीय डिप्लोमा करने के बाद विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट होता है। डिप्लोमा कोर्सेज में केमिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा वर्तमान दौर में अग्रणी क्षेत्रों में आ गया है। क्योंकि राजस्थान में ही नॉन रिन्यूएबल एनर्जी रिसोर्स के अथाह भंडार हैं। इस संबंध में बहुत सारे प्रोजेक्ट अभी चल रहे हैं तथा कई प्रोजेक्ट अभी आने वाले हैं, जिसमें सर्वाधिक मांग राजस्थान रिफाइनरी मे है। इस कोर्स के बाद विद्यार्थियों को कॉलेज प्लेसमेंट के माध्यम से ही नौकरी का अवसर मिलने की संभावना रहेगी।
-सूर्य प्रकाश महिया, केमिकल इंजीनियरिंग ब्रांच इंजार्ज

Published on:
12 May 2023 06:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर