9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपराध का बदला ट्रेंड: बंदूक, गोली, तलवार नहीं, मोबाइल को हथियार बना हो रही ठगी

Cyber Crime: बदलते दौर में अपराध का तरीका भी बदल रहा है। इस तरीके की खास बात यह है कि इसमें बदमाश सुरक्षित खोल में रहता है और शिकार आसानी से फंस जाता है।

2 min read
Google source verification
crime

बीकानेरबदलते दौर में अपराध का तरीका भी बदल रहा है। इस तरीके की खास बात यह है कि इसमें बदमाश सुरक्षित खोल में रहता है और शिकार आसानी से फंस जाता है। दरअसल, हथियारों के दम पर डरा, धमकाकर लूट, डकैती करने के ट्रेंड से इतर इन दिनों मोबाइल फोन के जरिए धन उगाही के मामले सामने आ रहे हैं।

हाइटेक दौर में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मदद और नई-नई तकनीक के जरिए बदमाश वारदात कर रहे हैं। वे लोगों के खातों से आसानी से रकम उड़ा रहे हैं और पुलिस की पकड़ में भी नहीं आते। लोगों को भी खाते से रुपए निकल जाने पर तब पता लगता है, जब उनके मोबाइल पर खाते से रकम कटने का संदेश आता है। खास बात है कि अन्य क्षेत्रों के माफिया भी खून-खराबा करने की बजाय पर्दे के पीछे रह कर अपराधियों को श्रय दे रहे हैं। यही अपराधी ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं।

बीकानेरके गोगागेट क्षेत्र निवासी एक व्यापारी के पास इंटरनेट कॉल आई। कॉल करने वाले ने बेटे के किसी रेप केस में फंसने की जानकारी दी। मामले को सुलटाने के लिए दस लाख रुपए की डिमांड की। बेटे से संपर्क नहीं होने से वे घबरा गए, लेकिन दो घंटे बाद बेटे से बात हुई, तो जान में जान आई। साथ ही असलियत का पता चला।

जयपुरके आदर्श नगर निवासी एक युवक को टेलीग्राम पर वर्क फ्रॉम होम के जरिए कमाई का लालच देकर ठगों ने 4.5 लाख रुपए हड़प लिए। ठगों ने टास्क पूरा करने के बदले कमीशन का झांसा दिया। धीरे-धीरे युवक ठगों की डिमांड पूरी करता रहा और उधर खाते से रुपए निकलते गए।

यह भी पढ़ें : मारपीट मामला: पूर्व सांसद कैलाश चौधरी ने शायराना अंदाज में लिखा- रफीक खान, तुमने शेर के मुंह में हाथ डाला है, भारी कीमत चुकानी होगी

नेटवर्क तोड़ना बड़ी चुनौती

साइबर ठगों का नेटवर्क तोड़ना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो लाइक करना या किसी चैनल और ऐप को डाउनलोड करवाकर या सबस्क्राइब कराकर भी ठगी की जा रही है। पहले साइबर अपराध में बिहार, झारखंड, हरियाणा व राजस्थान के कुछ विशेष क्षेत्रों का नाम सामने आता था, लेकिन पिछले एक वर्ष में इसका कनेक्शन विदेश से जुड़ा होना भी सामने आया है।

काम कर रही है पुलिस

बदमाशों के बदले ट्रेंड पर पुलिस काम कर रही है। साइबर अपराध हो या फिर जमीन के नाम पर धोखाधड़ी, दोनों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ ही जेल भी भेजा जा रहा है। साइबर धोखाधड़ी, वसूली जैसे मामले सामने आते ही पुलिस ने कार्रवाई की है।

तेजस्वनी गौतम, पुलिस अधीक्षक

यह भी पढ़ें : अब जनता की जेब होगी ढीली, इस दायरे में आने वाली सभी प्रॉपर्टी से होगी वसूली


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग