23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए साल में नई उड़ान…बीकानेर-दिल्ली के बीच दैनिक फ्लाइट 31 मार्च से

31 मार्च से इंडिगो एयरलाइंस का विमान पूरे सप्ताह चलेगा। समर शेड्यूल जारी किया गया है, इसमें यह फ्लाइट घोषित की गई है। इसके बाद सप्ताह में दो दिन दिल्ली-बीकानेर-दिल्ली दो फ्लाइट हो जाएगी। जबकि शेष पांच दिन एक दैनिक फ्लाइट रह जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
नए साल में नई उड़ान...बीकानेर-दिल्ली के बीच दैनिक फ्लाइट 31 मार्च से

नए साल में नई उड़ान...बीकानेर-दिल्ली के बीच दैनिक फ्लाइट 31 मार्च से

नए साल में बीकानेर के लिए अच्छी खबर है। बीकानेर से दिल्ली के लिए एक दैनिक फ्लाइट शुरू होगी। फिलहाल दिल्ली-बीकानेर-दिल्ली फ्लाइट सप्ताह में दो दिन चल रही है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से गुरुवार को जारी किए गए समर शेड्यूल में बीकानेर को 72 सीट के इंडिगो एयरलाइंस के विमान की यह फ्लाइट आवंटित हुई है। खास बात यह है कि मौजूदा बीकानेर-दिल्ली एलायंस एयर की फ्लाइट भी सप्ताह में दो दिन चलती रहेगी।

एयरपोर्ट निदेशक सावरमल सिंगारिया ने बताया कि 31 मार्च से इंडिगो एयरलाइंस का विमान पूरे सप्ताह चलेगा। समर शेड्यूल जारी किया गया है, इसमें यह फ्लाइट घोषित की गई है। इसके बाद सप्ताह में दो दिन दिल्ली-बीकानेर-दिल्ली दो फ्लाइट हो जाएगी। जबकि शेष पांच दिन एक दैनिक फ्लाइट रह जाएगी।

31 मार्च 2024 से 26 अक्टूबर 2024 तक फ्लाइटों का टाइम टेबल

फ्लाइट-1. एलायंस एयर: सप्ताह में दो दिन

वार: सोमवार व शुक्रवारदिल्ली से रवानगी: 12.25 बजे

बीकानेर पहुंचना: 2.15 बजेबीकानेर से रवानगी: 2.40 बजे

दिल्ली पहुंचना: 4.10 बजे

फ्लाइट -2. इंडिगो एयरलाइंस: दैनिक

वार: सोमवार से रविवार रोजानादिल्ली से रवानगी: 2.20 बजे दोपहर

बीकानेर पहुंचना: 3.50 बजे दोपहरबीकानेर से रवानगी: 4.10 बजे

दिल्ली पहुंचना: 5.40 बजे