
जोधपुर में नए पशु चिकित्सा महाविद्यालय निर्माण की कवायद तेज
बीकानेर.
राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के तहत प्रस्तावित चौथे नए संघटक पशु चिकित्साव एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय निर्माण को लेकर कवायद तेज हो गई है। यह वेटरनरी कॉलेज जोधपुर में बनाया जाएगा। इसके लिए हाल ही में राज्य सरकार ने जोधपुर में नागौर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नेतड़ा गांव में 80 बीघा भूमि का निशुल्क आवंटन किया है। राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने वर्ष 2019-20 के बजट में जोधपुर में नया वेटरनरी महाविद्यालय खोलने की मंजूरी दी थी। यह जोधपुर संभाग का पहला पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय होगा। नया महाविद्यालय खुलने से जोधपुर संभाग में कृषि व पशुपालन के समग्र विकास को गति मिलेगी। जोधपुर नगर निगम ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार भूमि का आवंटन किया था, अब जोधपुर विकास प्राधिकरण ने भूमि आवंटन पत्र जारी कर दिया है।
41 पद भी स्वीकृत
कुलपति प्रो. शर्मा ने बताया नए वेटरनरी महाविद्यालय के लिए राज्य सरकार ने 41 शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों की स्वीकृति भी प्रदान की जा चुकी है। साथ ही भवन निर्माण का कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ किया जाएगा। नए वेटरनरी महाविद्यालय में मुख्य प्रशासनिक भवन, पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान के 15 विभाग, पशुधन फार्म, पशु चिकित्सा स्कूल स्थापित किए जाएगे, जहां पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान में स्नातक डिग्री का पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। नया महाविद्यालय खुलने से पशु चिकित्सा और विज्ञान में शिक्षण और शोध कार्यों का लाभ पशुपालकों को मिल सकेगा। गौरतलब है कि वर्तमान में वेटरनरी विश्वविद्यालय के तीन संघटक महाविद्यालय, बीकानेर, जयपुर और नवानियां (उदयपुर) में स्थित हैं।
Published on:
14 Mar 2020 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
