
राजस्थान पत्रिका की ओर से शहरवासियों के लिए आयोजित न्यू ईयर कार्निवल का समापन सोमवार को हजारों शहरवासियों की उपस्थिति में हुआ। फिर मिलेंगे के स्लोगन की पट्टिका को रंगीन गुब्बारों के साथ आसमान की छोड़कर समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, सेरेमेक्स ग्रेनटियो के निदेशक के.बी. गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर शहर भाजपा के अध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, राजस्थान पत्रिका बीकानेर के शाखा प्रभारी राकेश गांधी, संपादकीय प्रभारी हरेन्द्र सिंह बगवाड़ा, पार्षद शिवकुमार रंगा सहित बड़ी संख्या में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।
सोमवार को नववर्ष का पहला दिन और कार्निवल का अंतिम दिन होने के कारण शहरवासी परिवार के साथ आए और अपनी पसंद की खरीदारी की। कार्निवल में मौसम की जरूरत को देखते हुए ऊनी वस्त्रों और रेडिमेड गारमेंट की स्टॉल्स पर जबरदस्त खरीदारी हुई।
शहरवासियों ने खरीदारी के साथ खाने-पीने और झूलों का आनंद लिया। युवाओं ने जहां रोमांचक झूलों में रुचि दिखाई तो बच्चे भी अपनी पसंद के झूलों में दिखाई दिए।
स्वादिष्ट व्यंजनों का लिया आनन्द
कार्निवल में अलग से बनाया गया फूड जोन लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा। लोग खाने-पीने की
स्टालों में छोले-भटूरे, पाव-भाजी, छोले-कुलचे, पेस्ट्री, खमन, कचौरी, समोसा , पकोड़े, सेंडविच, इडली-डोसा, नेचर फ्रेश आईसक्रीम, पिचके, ज्यूस का स्वाद चखे बिना नहीं रह सके।
मिले विभिन्न उत्पाद
नववर्ष की खरीदारी के लिए गीजर, रूम हीटर, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, परफ्यूम, क्रॉकरी, फैशन , ऊनी वस्त्र, खिलौने, फर्नीचर, सोफे आदि घरेलू उत्पादों की विशाल व लेटेस्ट रेंज उपलब्ध थी। बैंक, बीमा, प्रॉपर्टी, एजुकेशन संबंधी स्टॉल पर उत्पादों की विशाल रेंज आकर्षण का केन्द्र रही।
प्रतिभाओं को किया पुरस्कृत
पीपा क्षत्रिय समाज के तत्वाधान में मिस्टर एण्ड मिसेज पीपा क्षत्रिय प्रतियोगिता का आयोजन धरणीधर रंगमंच में किया गया। इसमें गायन, नृत्य और मॉडलिंग की प्रतियोगिताओं प्रतिभागियों ने पूर्व में ऑडिशन में भागीदारी निभाई। धरणीधर रंगमंच पर ग्रान्ड फिनाले में गायन, नृत्य एवं मॉडलिंग की सीनियर एवं जूनियर विजेता एवं उपविजेता प्रतिभाओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। यह जानकारी जयवीर तंवर ने दी।
Published on:
02 Jan 2018 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
