
नए ठेके की बिल वितरण व्यवस्था बेपटरी, ठेकेदार नहीं बांट पा रहा बिल
नोखा. कस्बे में इन दिनों बिजली विभाग की व्यवस्था लड़खड़ाई हुई हैं। घरों व दुकानों में बार-बार ट्रीपिंग की समस्या, समय पर बिल नहीं पहुंचना, घंटों तक अघोषित बिजली कटौती से लोग खासे परेशान हैं। फोन करने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलना व अभद्र व्यवहार करने की शिकायतें भी कम नहीं है। बेपटरी व्यवस्था को लेकर आए दिन लोग बिजली विभाग को कोसते नजर आते हैं। इतना ही नहीं, इस माह तो अधिकतर लोगों के घर बिजली बिल भी नहीं पहुंचे हैं और ना ही किसी तरह का फोन पर मैसेज आया है।
ऐसी स्थिति में कहीं पैनेल्टी ना लग जाए, इस चक्कर में लोग खुद ही बिजली विभाग में जाकर बिल राशि पूछकर जमा करा रहे हैं।पूछने पर अधिकारियों से एक ही जवाब सुनने को मिलता है कि बिल वितरण के लिए विभाग के पास पर्याप्त कर्मचारी नहीं है। बिल वितरण का नया ठेका दिया हुआ है। वहीं उपभोक्ताओं का कहना है कि समय पर बिल नहीं पहुंचने पर जब पैनल्टी लगती है या कनेक्शन काटा जाता है, तो उस वक्त कोई सुनवाई नहीं करता है।
२३ हजार बिजली उपभोक्ता
मोटे तौर पर नोखा शहर में १६ हजार और डेढ़ दर्जन गांवों में सात हजार बिजली उपभोक्ता है। बिजली वितरण के लिए उनको जोन में बांटा है। एक माह में आधे शहरी क्षेत्र में और दूसरे माह में ग्रामीण क्षेत्र के साथ शहर के बिल वितरित किए जाते हैं। ठेके की बिल वितरण व्यवस्था वैसे तो जनवरी से ही गड़बड़ चल रही है। करीब दो माह पूर्व नया ठेका दिया गया था। बिल वितरण का अनुभव नहीं होने से लोगों के घरों तक बिल नहीं पहुंच पा रहे हैं।
इन गांवों में बिल वितरण का ठेका
नोखा शहर, रोडा, बीकासर, नोखा गांव, चरकड़ा, दावां, टांट, सीलवा, मूलवास, केड़ली, लीलका, रायसर, बिरमसर, दासनूं, सोमलसर, माडिया, सलूडिंया, घट्टू, बुधरों की ढाणी आदि में बिजली विभाग ने बिल वितरण के लिए ठेका दिया हुआ है।
ठेकेदार के घर मिले सैकड़ों बिल
बिजली उपभोक्ताओं की बार-बार बिल नहीं पहुंचने की शिकायत पर ठेकेदार रमेशनाथ के घर जाकर देखा गया, तो वहां पर जोरावरपुरा, रोड़ा रोड़, उगमपुरा सहित अन्य क्षेत्रों के सैकड़ों बिल उसके घर पर मिले। इन बिलों की अंतिम तिथि नजदीक है।
इनका कहना है
विभाग के पास बिल वितरण के लिए पर्याप्त कर्मचारी नहीं है। इसके लिए बिल बांटने का ठेका दिया है। नए ठेकेदार को दो माह हुए हैं, जहां कही बिल नहीं वितरित हुए हैं, उससे बातकर वितरित कराए जाएंगे। बिल वितरण व्यवस्था में सुधार कराया जाएगा।
नंदकिशोर मीणा, जेईएन नोखा शहर।
Published on:
21 Sept 2019 06:30 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
