
अब 349 रुपए महीने में बीएसएनएल देगा फाइबर कनेक्शन,अब 349 रुपए महीने में बीएसएनएल देगा फाइबर कनेक्शन
बीकानेर.
भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने मौजूदा लैंडलाइन उपभोक्ताओं को फाइबर कनेक्शन देने के लिए आकर्षक स्कीम लॉन्च की है। बीकानेर जोन के महाप्रबंधक एनराम ने बताया की बीएसएनएल के मौजूदा लैंडलाइन ग्राहक जिन्होंने ब्रॉडबैंड सुविधा नहीं ले रखी है तथा जिनको अपना नंबर बदलने में कोई असुविधा नहीं है।
वे उपभोक्ता डिस्काउंट के साथ भारत फाइबर का नया नम्बर हाई स्पीड इंटरनेट के साथ ले सकेंगे। इसके लिए उपभोक्ता को ४४९ रुपए का प्लान लेना होगा। नए उपभोक्ता को आगामी छह माह तक एक सौ रुपए प्रति महीने का बिल में डिस्काउंट दिया जाएगा, ऐसे में उन्हें नए कनेक्शन का प्रति माह ३४९ रुपए ही चुकाने होंगे। नया कनेक्शन बुक करवाने के लिए बीएसएनएल ने हेल्प लाइन नम्बर 9462368600 पर बुक लिखकर व्हाटसअप्प कर सकते है।
साथ ही अगर कोई सरकारी कर्मचारी है तो उसे 10 प्रतिशत का डिस्काउंट अलग से मिलेगा उपभोक्ता सेवा केंद्र के उप मंडल अभियंता जितेन्द्र चिनिया ने बताया कि उपभोक्ताओं को नए प्लान में 40 एमबीपीएस की स्पीड के साथ असीमित इन्टरनेट व असीमित फोन कॉल की सुविधा उपलब्ध होगी।
Published on:
10 Jul 2021 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
