30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर

video: अब विद्यार्थियों को पढ़ाने लिए बनेगा जयपुर में स्टूडियो

विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए जयपुर में स्टूडियो बनाया जा रहा है।

Google source verification

बीकानेर . राज्य को स्कूली शिक्षा में देश में पहले स्थान पर लाने के लिए शिक्षा में सतत रूप से गुणात्मक सुधार, आधारभूत संसाधनों की आपूर्ति तथा शिक्षक भर्ती के अलावा प्रदेश में स्कूली शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीआरटी) का गठन किया जाएगा। विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए जयपुर में स्टूडियो बनाया जा रहा है।

 

इस स्टूडियो में बैठकर विद्यार्थियों को उनकी स्कूल में पढ़ाया जा सकेगा। राज्य के प्रत्येक सीनियर सैकण्डरी स्कूल में कम्प्यूटर लैब बनाई जाएगी। अभी साढ़े तेरह हजार स्कूल में से सात हजार स्कूल में कम्प्यूटर लैब बना दिए गए हैं। स्कूलों में कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए 1 लाख 60 हजार शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है। यह जानकारी प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा एवं भाषा विभाग मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने बुधवार को ‘पत्रिका’ के साथ विशेष बातचीत में दी।

 

‘पत्रिका’ की ओर से टिप्पणी में उठाए गए सवालों का उन्होंने मंच से जवाब भी दिया और बातचीत में कहा कि प्रारंभिक शिक्षा में लेवल 2 के 9 हजार 500 पद भर्ती की प्रक्रिया में हैं। अगले साल शिक्षकों के 35 हजार पदों पर भर्ती की स्वीकृति दी गई है। इन पदों पर भर्ती होने से प्रारंभिक शिक्षा में रिक्त पदों की समस्या का समाधान हो सकेगा। उन्होंने दावा किया कि अभी राजस्थान स्कूली शिक्षा की दृष्टि से देश में चौथे स्थान पर है। आने वाले समय में अभिभावकों की सरकारी स्कूलों में प्रवेश प्राथमिकता होगी।

 

शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों में 22 लाख नामांकन बढ़े हैं। पहले 44 हजार बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार दिया जा रहा था। अब 1 लाख 46 हजार बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार दिए गए हैं। कक्षा 1 से 8 तक लर्निंग लेवल तय किया गया है।

 

पीईईओ व्यवस्था लागू की गई है। स्कूलों में गुणवता एवं सक्रियता लाने के लिए अभिभावक-शिक्षक कमेटी, मदर मीटिंग की जा रही है। सभी शालाओं में शौचालय बनाए गए हैं। मंत्री ने सवालों के जवाब में कहा कि विद्याथियों के समग्र विकास के लिए प्रार्थना सभा में योग , ध्यान करवाया जाता है। पाठ्यक्रम मेंबदलाव किया गया है। युग की चीज को युगानुकूल बनाया गया है। शिक्षक प्रशिक्षण का कार्य चल रहा है। स्कूलों में 6 घंटे 10 मिनट पढ़ाने की अनिवार्यता लागू की गई है।