लूणकरनसर. राज्य सरकार ने सरकारी समर्थन मूल्य खरीद केन्द्रों पर किसानों को बार-बार उपज लाने के झंझट से राहत देकर एक दिन में 25 क्विंटल की मात्रा बढ़ाते हुए 40 क्विंटल उपज तोलने के निर्देश दिए है। खरीद केन्द्र प्रभारी एवं क्रय-विक्रय सहकारी समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नोपाराम भाकर ने बताया कि सरकार द्वारा उपज की मात्रा बढ़ाने पर राजफैड ने एक दिन में 25 की बजाय 40 क्विंटल उपज तोलने के निर्देश दिए है। इसमें एक दिन में ही 40 क्विंटल उपज तुलाई की जाएगी। इसके तहत किसान अपनी गिरदावरी रिपोर्ट के हिसाब से अपनी उपज लेकर केन्द्र पर आए।
धरना जारी
बज्जू. समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीयन फिर से शुरू करवाने व पटवारियों द्वारा दी गई गिरदावरी पर्ची की जंँच करवाने की मांग को लेकर सर्वहितकारी वरिष्ठ नागरिक मंच के तत्वावधान में यहां कृषि मण्डी के मुख्य द्वार के आगे धरना गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। गरुवार को पाबूराम सिगड़ की अध्यक्षता में धरना दिया गया। मंच के जिलाध्यक्ष फकीरचन्द व्यास ने बताया की किसानों की मांगों को लेकर धरना रोजाना सुबह दस से सांय पांच बजे तक चलेगा।
बज्जू इकाई अध्यक्ष सहीराम पूनियां ने बताया कि 22 अप्रेल को बज्जू में सांकेतिक रैली का प्रदर्शन किया जाएगा। गुरुवार को धरने पर सहीराम पूनियां, रामेश्वर सियाग, बिशनाराम खिलेरी, श्रवण बेनीवाल, भागीरथ बिशनोई, हरनाम गोदारा, रामेश्वर डूडी, हेतराम भादू आदि मौजूद थे।