इस साल बीकानेर-दिल्ली के बीच पूरा हो जाएगा इलेक्ट्रिक रूट
बीकानेर. चूरू-बीकानेर रेलखंड पर स्थित बेणीसर स्टेशन के निरीक्षण के बाद इसी रेलखंड पर 110 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से स्पीड ट्रायल किया गया। सनसनाती हुई ट्रेन जब इस ट्रैक पर गुजरी, तो देखने वाले पलकें झपकाना भी जैसे भूल गए। गौरतलब है कि चूरू से बेणीसर तक विद्युतीकरण का कार्य हो चुका है। ट्रायल-निरीक्षण के बाद जब उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा से बात की गई, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि इसी साल बीकानेर तक विद्युतीकरण का काम पूरा कर लिया जाएगा। इससे बीकानेर से दिल्ली के लिए पूरा इलेक्ट्रिक रूट बन जाएगा। उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने इससे पहले चूरू- बीकानेर रेलखंड का निरीक्षण किया। इस दौरान शर्मा ने रतनगढ़ स्टेशन के पास स्थित पॉइंट व क्रॉसिंग, लॉन्ग वेल्डेड रेल (एलडबल्यूआर), कर्व (घुमाव) के निरीक्षण के साथ कार्यरत गैंग के कर्मचारियों से बात की।
उन्होंने श्रीडूंगरगढ़ के पास स्थित रोड अंडर ब्रिज व श्रीडूंगरगढ़ स्टेशन का भी निरीक्षण किया। रेलवे कॉलोनी के निरीक्षण के दौरान रेलवे आवास में रहने वाले रेलकर्मियों के परिजनों से बातचीत की एवं उनकी समस्याओं के बारे में जाना। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक-बीकानेर राजीव श्रीवास्तव तथा मुख्यालय एवं बीकानेर मंडल के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
टीटी रेस्ट हॉउस का उद्घाटन
महाप्रबंधक विजय शर्मा ने बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लटफॉर्म नंबर 6 पर बने टीटी रेस्ट हॉउस का उद्घाटन किया। हाल ही में इस रेस्ट हाउस का दोबारा निर्माण करवाया गया है। भारतीय रेलवे के बीकानेर मंडल के डीसीटीआई जगदेव सिंह रंधावा ने बताया कि उत्तर-पश्चिम रेलवे के जयपुर, अजमेर, जोधपुर व बीकानेर मंडल के अलावा अन्य मुख्यालयों से गाड़ी लेकर आने वाले स्टाफ को अब दिक्कतें नहीं होंगी। स्टाफ के लिए यहां रूम तैयार कराए गए हैं, जिसमें खाने की भी व्यवस्था की गई है।
पत्रिका की खबर पर लगी मुहर
राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित एयरपोर्ट की तर्ज पर होंगी दुकानें व रेस्टोरेंट व रेलवे की तीसरी आंख अब और ज्यादा पैनी, लगेंगे हाइटेक कैमरे शीर्षक की खबरों पर भीभी गुरुवार को महाप्रबंधक मुहर लगा गए। बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि बीकानेर स्टेशन पर 61 सीसीटीवी लगे हुए हैं, जो 2011-12 के लगे हुए हैं। इस समय फेस रिकॉग्नाइज टेक्नोलॉजी नहीं थी। अब इसमें सुधार के लिए 100 से अधिक कैमरे लगाए जाएंगे। इसके बारें चर्चा हो चुकी है। जल्द ही इसका काम शुरू हो जाएगा। महाप्रबंधक शर्मा ने बताया कि बीकानेर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए कार्य चल रहा है। टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। डीपीआर सबमिट हो जाएगी, तो उसी प्रकार से आगे की कार्यवाही शुरू हो जाएगी।
बीकानेर ईस्ट रेलवे स्टेशन पर बनेगी स्टेबलिंग लाइन
बीकानेर ईस्ट रेलवे स्टेशन पर दो स्टेबलिंग लाइन बनाई जाएगी। ताकि आने वाले समय में गाड़ियों की संख्या बढ़ने पर उनको जंक्शन की बजाय ईस्ट स्टेशन पर खड़ा किया जा सके। इस दौरान वहां पर स्टाफ की भी बढ़ोतरी भी की जाएगी।