
On-site support training
शिक्षा विभाग में अब तक संस्था प्रधानों को प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है लेकिन अब माध्यमिक शिक्षा परिषद एक नई पहल करने जा रहा है जिसके तहत 'आन साइट सपोर्ट प्रशिक्षण' शुरू किया जा रहा है।
इसमें दक्ष प्रशिक्षित एसटीएफ व टीएफ नोडल स्कूलों में जाकर लीडर शिप प्रशिक्षण से वंचित रहे संस्था प्रधानों को प्रशिक्षण देंगे।
राज्य में स्कूल लीडरशिप कार्यक्रम के तहत 19 अगस्त से 30 नवंबर तक नए मॉडल स्कूलों व शारदे छात्रावासों की नोडल स्कूलों के संस्था प्रधानों व आदर्श स्कूलों के वंचित रहे संस्था प्रधानों को आन साइट सपोर्ट प्रशिक्षण दिया जाएगा।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद के अतिक्ति राज्य परियोजना निदेशक जस्साराम चौधरी ने सभी जिला परियोजना समन्वयकों को कार्य योजना बनाकर जिले के द्वितीय
चरण की आदर्श स्कूलों के लीडरशिप प्रशिक्षण से वंचित रहे आदर्श स्कूलों ,मॉडल स्कूलों व शारदे छात्रावासों के नोडल संस्था प्रधानों को आन साइट सपोर्ट प्रशिक्षण देने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
एेसे होगा प्रशिक्षण
जिला परियोजना समन्वयकों व जिला शिक्षा अधिकारियों को अपने जिले की स्कूलों में आयोजित किए जाने वाले 'आन साइट सपोर्ट प्रशिक्षण' कार्यक्रम की रूपरेखा 25 अगस्त तक लीडरशिप मेल पर भेजनी होगी।
जिसके तहत एक प्रशिक्षित एसटीएफ व टीएफ को 10 स्कूल आवंटित किए जाएंगे। विशेष परिस्थितियों में अधिकतम 15 स्कूल दिए जा सकेंगे। प्रशिक्षक अपने समूह की आदर्श स्कूलों के संस्था प्रधानों की बैठक आयोजित कर आन साइट सपोर्ट प्रशिक्षण की तिथि का निर्धारण करेंगे।
Published on:
18 Aug 2016 09:05 am
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
