23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से, जानिए प्रोसेस और कौनसे डॉक्यूमेंट्स है जरूरी

Mahatma Gandhi English Medium Schools : क्रोम ब्राउजर पर शाला दर्पण पोर्टल पर जाकर एमजीएसएस टैब पर क्लिक करना होगा। इस टैब पर स्टूडेंट एप्लिकेशन खोलना होगा।

2 min read
Google source verification
Mahatma Gandhi English Medium Schools

Mahatma Gandhi English Medium Schools : बीकानेर। राज्य की महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी अथवा उनके अभिभावक 7 मई मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए अभिभावक जिस कक्षा में अपने बच्चे को प्रवेश दिलाना चाहते हैं, उस कक्षा में संबंधित स्कूल में रिक्त सीट के अनुसार ही आवेदन कर सकेंगे।

महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों को अपने नोटिस बोर्ड पर कक्षावार रिक्त सीटों का विवरण लगाने के निर्देश दिए गए हैं। शाला दर्पण पोर्टल के एमजीएसएस मॉड्यूल पर 12 मई तक आवेदन लिए जाएंगे।

ये रहेगी आवेदन की प्रक्रिया

क्रोम ब्राउजर पर शाला दर्पण पोर्टल पर जाकर एमजीएसएस टैब पर क्लिक करना होगा। इस टैब पर स्टूडेंट एप्लिकेशन खोलना होगा। इस पर विद्यालय का कोड भरकर सभी चाही गई सूचनाएं देनी होंगीष उसके बाद आवेदन सबमिट करना होगा। आवेदन कर्ता व्यू एंड एप्लिकेशन में जाकर आवेदन प्रिंट कर सकेगा तथा सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उसे संबंधित स्कूल में 12 मई तक जमा कराना होगा। उसके बाद लॉटरी से प्रवेश दिए जाएंगे।

ये दस्तावेज देने होंगे आवेदन के साथ

ऑनलाइन निकाले गए आवेदन के साथ प्रवेश चाहने वाले विद्यार्थी का आधार, उसके माता पिता का आधार कार्ड, अंतिम कक्षा की अंकतालिका , जन्म प्रमाणपत्र, जन आधार कार्ड और जाति प्रमाण पत्र की प्रति जमा करानी होगी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान का एकमात्र ऐसा सरकारी स्कूल… जिसमें एक ही बालक दे रहा 5वीं बोर्ड की परीक्षा

14 को निकलेगी लॉटरी

यदि कक्षा में रिक्त सीटों से ज्यादा आवेदन आते हैं, तो प्रवेश लॉटरी निकाल कर दिया जाएगा। अगर लॉटरी की जरूरत पड़ती है, तो 14 मई को लॉटरी निकाली जाएगी। प्रविष्ट विद्यार्थियों की कक्षावार सूची 15 मई को स्कूल के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी जाएगी और प्रवेश 16 मई से शुरू हो जाएंगे। इनमें शिक्षण कार्य 1 जुलाई से ग्रीष्मावकाश के बाद शुरू होगा।

यह भी पढ़ें : ICSE ISC Results 2024 Announced : राजस्थान के इस जिले के छात्रों का जलवा; प्राप्त किए 95 % से अधिक अंक